Odisha Train Accident: ओडिशा ( goods train derailed in Odisha ) से बड़ी खबर सामने आई है. यहां ईस्ट कोस्ट रेलवे ( East Coast Railway ) के अंतर्गत आने वाले कोरई स्टेशन ( Korai Station ) पर आज सुबह एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने से 2 लोगों की मृत्यु हो गई. ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से बताया गया कि मालगाड़ी के पटरी से उतरने से रेल लाइनें अवरुद्ध और स्टेशन भवन क्षतिग्रस्त हो गया. राहत दल, रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी.
Odisha| 2 died after a goods train derailed today early morning at Korai Station, under East Coast Railway. Both rail lines were blocked, station building damaged. Relief teams, Railway officials rushed to the site. Rescue operation underway: East Coast Railway
— ANI (@ANI) November 21, 2022
रेल मंत्रालय मंत्रालय के अनुसार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन हादसे में यात्रियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायलों के लिए 2-2 लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों के लिए 25 हज़ार की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है. वहीं, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है. ओडिशा मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार उन्होंने प्रशासन को बचाव कार्य में तेजी लाने और घायलों के लिए पर्याप्त उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री प्रमिला मलिक को घटनास्थल का दौरा करने और स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा है.
Odisha CM Naveen Patnaik conveys his deep sympathy to the bereaved families and announces ex-gratia of Rs 2 lakhs each to next of kin of the victims of Korai goods train derailment. He has directed the admin to expedite rescue op & provide adequate treatment for the injured: CMO pic.twitter.com/YhGHRE3MCZ
— ANI (@ANI) November 21, 2022
ओडिशा मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि कोराई में मालगाड़ी के पटरी से उतरने और 2 लोगों की मृत्यु पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और पीड़ितों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.