/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/22/tree-falls-on-road-52.jpg)
लोगों पर काल बनकर गिरा पेड़( Photo Credit : News Nation)
Hyderabad Viral Video: तेलंगाना की राजधानी में बड़ा हैरान कर देने वाला हादसा हुआ है. इस हादसे में एक शख्स की मौत जबकि दूसरा घायल हो गया है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां अभी उसका इलाज चल रहा है. यह हादसा तब हुआ जब सड़क पर गाड़ियां चल रही थीं, तभी अचानक से एक विशाल काल बनकर लोगों के ऊपर आ गिरता है. पेड़ इतनी तेज रफ्तार से गिरा कि मौके पर मौजूद लोगों को संभलने का भी समय नहीं मिला. अब इस हादसे का एक शॉकिंग वीडियो वायरल हो रहा है.
मोहम्मद है मृतक शख्स का नाम
हैदराबाद में शालिबंडा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत आने वाली काला पत्थर सड़क पर ये घटना हुई है, जिसमें पेड़ गिरने की वजह से एक शख्स की मृत्यु हो गई. मृतक शख्स की पहचान मोहम्मद के रूप में हुई है. वह 60 वर्षीय थे. वहीं हादसे में घायल शख्स की पहचान अहमद के रूप में सामने आई है. अहमद की उम्र 43 साल है. पेड़ के नीचे दबने से अहमद को कई गंभीर चोटें आई हैं. वो तो भला हो मौके पर मौजूद लोगों का, जिन्होंने बिना समय गंवाए पेड़ के नीचे दबे अहमद को बाहर निकाला. हालांकि उन्होंने मोहम्मद को भी बाहर निकाला था, लेकिन गंभीर चोट लगने की वजह से उनकी मौत हो गई. इस घटना के वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
यहां देखें- लोगों पर कैसे गिरा पेड़
— Ajay bhartia (@BhartiaAjay) July 22, 2024
तभी अचानक से गिरा विशाल पेड़
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि पेड़ कैसे लोगों को ऊपर धम से आ गिरता है. वीडियो में दिखता है एक ऑटो सड़क के किनारे पर खड़ा हुआ है. सड़क पर गाड़ियां आ जा रही हैं, यह नजारा बिल्कुल वैसा ही था, जैसा सड़कों पर अमूमन दिखाई पड़ता है. तभी कुछ ऐसा होता है जिसकी कल्पना मौके पर मौजूद लोगों ने कभी सपने में भी नहीं की होगा. अचानक से एक विशाल पेड़ धम से आ गिर पड़ता है. पेड़ के गिरते ही कई लोग उसके नीचे दब गए. सड़क किनारे खड़ा ऑटो तो पेड़ के नीचे दबने से बुरी तरह से डैमेज हो गया. मौके पर भगदड़ मच जाती है. वहीं इस हादसे में मोहम्मद नाम के एक शख्स की दुखद मौत हो जाती है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau