Mizoram: मिजोरम में रेलवे का निर्माणाधीन पुल गिरा, 17 की मौत, कई के मलबे में दबे होने की खबर

Mizoram: मिजोरम में रेलवे का निर्माणाधीन पुल गिरा, 17 की मौत, कई के मलबे में दबे होने की खबर

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Mizoram

Mizoram Railway Bridge Collapses ( Photo Credit : @ZoramthangaCM)

Advertisment

Mizoram Railway Bridge Collapses: मिजोरम की राजधानी आईजोल में रेलवे का एक निर्माणाधीन पुल गिरने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस  हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा साइरांग इलाके के पास हुआ है. मबले में कई लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त पुल गिरा तब वहां 35-40 लोग मौजूद थे. हादसे में इन सभी लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

जहां यह हादसा वह वह स्थान राजधानी आइजोल से 21 किमी दूर है. बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब दस बजे हुआ. अब तक कई मृतकों के शव निकाले जा चुके हैं. वहीं, मलबे में दबे लोगों की तलाश की जा रही है. पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची के मुताबिक, रेलवे अधिकारियों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है और राहत-बचाव कार्य जारी हैं. 

मिजोरम के सीएम ने जताया शोक

आइजोल में रेलवे पुल गिरने की घटना पर मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरामथंगा ने दुख जताया और मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "आइजोल के पास सायरांग में रेलवे ओवर ब्रिज आज ढह गया; कम से कम 17 श्रमिकों की मौत हुई है बचाव जारी. इस त्रासदी से बहुत दुखी और प्रभावित हूं" इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. बचाव कार्यों में मदद के लिए बड़ी संख्या में सामने आए लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं."

पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम में हुए हादसे पर दुख जताया. साथ ही मृतक आश्रितों और घायलों को मुआवजा देने की घोषणा की. पीएमओ के आधिकारिक एक्स अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा, उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना. बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद की जा रही है. प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से 2 लाख रुपये अनुग्रह राशि दी जाएगी. वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

Source : News Nation Bureau

Advertisment
Advertisment
Advertisment