Advertisment

तमिलनाडु: शशिकला नटराजन ने संभाला अन्नाद्रमुक के महासचिव का पद, 35 सालों तक जनरल सेक्रेटरी रही थीं जयललिता

अन्नाद्रमुक की महासचिव शशिकला नटराजन ने आज औपचारिक रुप से अपना संभाल लिया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
तमिलनाडु: शशिकला नटराजन ने संभाला अन्नाद्रमुक के महासचिव का पद, 35 सालों  तक जनरल सेक्रेटरी रही थीं जयललिता
Advertisment

अन्नाद्रमुक की महासचिव शशिकला नटराजन ने आज औपचारिक रुप से अपना पद ग्रहण कर लिया। पदग्रहण करने से पहले ही पार्टी ऑफिस के बाहर कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ जमा रहीं । पद संभालने के पहले शशिकला ने पार्टी ऑफिस में पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को श्रंद्धाजलि अर्पित की।

पदभार संभालने के बाद शशिकला पार्टी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। संबोधित करते समय शशिकला भावुक हो उठी। शशिकला ने कहा,' मेरी जिंदगी अम्मा हैं, उन्होनें 75 दिनों तक सघंर्ष किया लेकिन भगवान ने अपने प्यारे बच्चे को अपने पास बुला लेता है।'

शशिकला ने कहा,' अम्मा आज हमारे साथ नहीं है लेकिन हमारी पार्टी अगले 100 सालों तक यहां राज करेगी।'

जयललिता के राजनीति की शुरुआत का जिक्र करते हुए शशिकला ने कहा, 'उन दिनों इंदिरा गांधी राजनीति में अकेली महिला थी लेकिन अम्मा ने परपंराओं को तोड़कर इतिहास रचा।'

In those days Indira Gandhi was the only woman leader in politics but Amma broke the tradition and made history: Sasikala Natarajan

बता दे कि पार्टी की जनरल काउंसिल की मीटिंग में गुरुवार को शशिकला नटराजन को सर्वसम्मति से पार्टी का नया जनरल सेक्रेटरी चुन लिया गया। दरअसल, शशिकला को पार्टी का कमान मिलना तय था। उनके खिलाफ कोई और उम्मीदवार मैदान में नहीं था।

इस खबर को अंग्रेजी में भी पढ़े: Sasikala Natarajan breaks down while talking about Jayalalithaa after taking charge as AIADMK General Secretary

 

 

aiadmk general secretary Sasikala Natarajan
Advertisment
Advertisment