कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री एस एम कृष्णा ने शनिवार को पार्टी बेरूखी के कारण अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कृष्णा ने आज मीडिया से बातचीत की।
मीडिया से बात करते हुए कृष्णा ने कांग्रेस पर साइडलाइन किए जाने का आरोप लगाया। कृष्णा ने कहा,' मुझे इस बात का दुख हुआ कि किस तरह कांग्रेस ने अपने निष्ठावान नेताओं को साइडलाइन किया। पार्टी ने मुझे भी उम्र का हवाला देते हुए मेरे साथ भी यही किया। आज कांग्रेस को जननेताओं की नहीं बल्कि मैनेजर्स की जरूरत है जो परिस्थिति को संभाल सकें।'
आगे बताते हुए कृष्णा ने कहा कि दुख और पीड़ा के साथ मैंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया और केंद्रीय नेताओं को इस फैसले की जानकारी दी।
आगे के योजना के बारे में कृष्णा ने फिलहाल कुछ बताया नहीं लेकिन पीएम मोदी से मिलने की संभावना से इंकार कर दिया।
गौरतलब है कि कृष्णा को पिछले काफी समय से कर्नाटक कांग्रेस में तवज्जों नहीं मिल रही थी, जिससे वह नाराज चल रहे थे। कृष्णा 1968में पहली बार सांसद बने थे।