Advertisment

कांग्रेस को महाराष्ट्र चुनाव ने सिखाया सबक, CM रेवंत रेड्डी लें सीख- हरीश रावत

Harish Rawat On CM Revanth Reddy: बीएसपी नेता हरीश रावत ने तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि महाराष्ट्र चुनाव ने कांग्रेस को सिखाया सबक.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
telangana cm

कांग्रेस को महाराष्ट्र चुनाव ने सिखाया सबक

Advertisment

Harish Rawat On CM Revanth Reddy: बीआरएस नेता और पूर्व मंत्री टी हरीश राव ने महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक बार फिर से तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी पर जुबानी हमला बोला है. टी हरीश रावत ने कहा कि ए रेवंत रेड्डी को झूठ बोलने में पीएचडी हासिल है. तेलंगाना और कर्नाटक में किए गए चुनावी वादों और गारंटियों को कांग्रेस ने पूरा नहीं किया बल्कि लोगों को धोखा दिया है. इसी तरह कांग्रेस अन्य नेताओं के साथ मिलकर महाराष्ट्र के लोगों को भी धोखा देने की कोशिश कर रही थी, लेकिन महाराष्ट्र के लोगों ने कांग्रेस को सही सबक सिखाया है. 

महाराष्ट्र चुनाव ने कांग्रेस को सिखाया सबक

आगे टी हरीश राव ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग समझ चुके हैं कि कांग्रेस के नेता ने किस तरह से तेलंगाना के लोगों को धोखा दिया है. महाराष्ट्र में विधानसभा परिणाम से तेलंगाना की सरकार की आंख खुल जानी चाहिए और चुनाव में किए गए वादों को पूरा करना चाहिए.

रेड्डी अपने वादों को करें पूरा- रावत

चुनाव के समय रेड्डी सरकार ने जो भी लोगों से चुनावी वादा किया था, उसे लागू करने का समय आ चुका है. जुलाई में रेड्डी सरकार ने एक गजट अधिसूचना जारी कर कहा था कि वह प्रदेश के कोडंगल में एक फार्मा सिटी की स्थापना करेंगे, लेकिन सीएम ने अपना रुख बदल लिया और अब फार्मा सिटी की जगह उसे इंडस्ट्रियल एरिया घोषित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Parliament Winter Session Live: 'ये शीतकालीन सत्र है और माहौल भी शीत ही रहेगा', सदन की कार्यवाही से पहले बोले PM मोदी

'तेलंगाना सरकार की खुलनी चाहिए आंख'

रावत ने एक बार फिर से मांग उठाया है कि रेड्डी सरकार कोडंगल में औद्योगिक गलियारा बनाने की अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दें और वहां वादे के अनुसार फार्मा सिटी ही विकसित किया जाए. इतना ही नहीं कालेश्वरम परियोजन पर कहा कि रेड्डी सरकार ने यह दावा किया कि कालेश्वरम परियोजन खारिज हो चुकी है और कोंडापोचम्मा और मलन्नासागर के पानी को हैदराबाद की तरफ मोड़ने की तैयारी चल रही है.

महाराष्ट्र में कांग्रेस की शर्मनाक हार

वहीं, यहां सवाल यह उठता है कि क्या कालेश्वर परियोजना को ध्वस्त करने के जो दावे उन्होंने पेश किया है, इसमें कोई सच्चाई भी है या नहीं. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और उसके गठबंधन दल का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. एक तरफ जहां बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी की गठबंधन दल महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल करते हुए 232 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (शरद पवार) की गठबंधन दल महाविकास अघाड़ी ने 288 सीटों में से सिर्फ 49 सीटों पर ही जीत दर्ज की.

Political News Telangana CM Revanth reddy CM Revanth Reddy Harish Rawat Maharashtra Elections
Advertisment
Advertisment
Advertisment