राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजस्थान सरकार ने तीन बालिकाओं को एक दिन के लिये मंत्री बना दिया। महिला और बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल ने गरिमा बालिका संरक्षण सम्मान के तहत अपने मंत्रालय का प्रभार राजसमंद की जशोदा गमेती, टोंक की सोना बैरवा और प्रीती कंवर राजावत को एक दिन के लिये सौंपा है।
ये भी पढ़ें- कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने ग्रेनेड से किया हमला, एक पुलिसकर्मी घायल
मंत्रालय का प्रभार संभालने के फौरन बाद ही तीनों बालिकाओं ने 10,500 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल फोन और 282 महिला सुपरवाइजर्स को आई पैड वितरण करने की योजना को स्वीकृति दी। इसके साथ ही तीनों बालिकाओं ने बाल विवाह के विरोध में आवाज़ बुलंद किया।
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश दंगल 2017: राहुल, अखिलेश के नेतृत्व में चमकेगा उत्तर प्रदेश: वाड्रा
अनिता भदेल ने मंत्री बनी तीनों बालिकाओं को मंत्रालय के काम काज के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव कुलदीप रांका, एकीकृत बाल विकास सेवाओं के निदेशक समित शर्मा और स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- डिजिटल भुगतान पर गठित समिति की सिफ़ारिश, 50,000 रुपये से अधिक नकद लेनदेन पर लगे टैक्स
आपके बता दें कि राजस्थान सरकार ने बालिकाओं के प्रति मानसिकता में बदलाव लाने के उद्देश्य से पहले भी कई योजनायें चली रखी है। राजस्थान सरकार को उम्मीद है कि इस तरह के अनूठे प्रयोग की वजह से लोगों की मानसिकता में बदलाव आयेगा और महिलाओं के लिए एक नया रास्ता खुलेगा।
ये भी पढ़ें- कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने ग्रेनेड से किया हमला, एक पुलिसकर्मी घायल
Source : News Nation Bureau