Tripura Assembly Elections 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने त्रिपुरा दौरे पर हैं. पीएम मोदी धलाई के अंबासा पहुंचे है जहां वे विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा भी उपस्थित हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पहले त्रिपुरा में एक ही शब्द सुनने को मिलता था 'चंदा'। इन्होंने तीन दशक तक चंदे के नाम पर लोगों को लूटने का लाइसेंस देकर रखा था। हमने त्रिपुरा के लोगों को चंदा-चंदा करने वालों से मुक्त कर दिया है. त्रिपुरा के गरीबों, युवाओं, माताओं-बहनों, जनजातियों के लिए पार्टी ने नए लक्ष्य तय किए और पार्टी ने उन्हें पूरा करने का संकल्प लिया है... त्रिपुरा के लोगों को याद रखना है आपके एक वोट की शक्ति से त्रिपुरा वामपंथ के कुशासन से मुक्त हुआ है.
Earlier police stations in Tripura were captured by the CPM cadre but now under BJP rule, there's a rule of law in the state. Now, there's women empowerment in the state & there is an ease of living: PM Modi at an election rally at Ambassa, Tripura#TripuraElections2023 pic.twitter.com/i5WWI2elyv
— ANI (@ANI) February 11, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि त्रिपुरा पर मां त्रिपुर सुंदरी का आशीर्वाद है। हमारी सरकार त्रिपुरा को त्रि-शक्ति से बढ़ा रही है, वो शक्ति है- आवास, आरोग्य और आमदनी। आवास, आरोग्य और आमदनी त्रिपुरा के लोगों का जीवन आसान बना रही है. पहले त्रिपुरा के पुलिस स्टेशनों पर सीपीएम कैडर का कब्जा था, लेकिन अब भाजपा के शासन में राज्य में कानून का राज है। अब राज्य में महिला सशक्तिकरण है और लोगों के लिए जीवनयापन करना आसान हो गया है.
BJP govt is focussing on increasing the income of people in Tripura. Money has been transferred into the bank accounts of farmers under PM-Kisan. This amount will be increased once BJP comes back to power. Under our rule, farmers are reaping benefits of MSP: PM Modi in Tripura pic.twitter.com/1x5O4Q9JqS
— ANI (@ANI) February 11, 2023
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि आज कांग्रेस के दफ्तर से सीपीएम का झंडा निकलता है और सीपीएम के दफ्तर से कांग्रेस का झंडा निकलता है। आज ऐसे भी नेता हैं जो इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं लेकिन इन्होंने अपने शासनकाल में कितना खून बहाया है वो 35 साल में हमने देखा है.
Source : Agency