Nellore School Bus Accident: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में मंगलवार को छात्रों और स्कूल कर्चारियों को लेकर जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में 36 छात्रों और शिक्षण कर्मचारियों को ले जा रही एक स्कूल बस एक ट्रक से टकरा गई. जिसमें बस क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में कई छात्र भी घायल हुए हैं. नेल्लोर में हुए बस हादसे पर राज्य के शिक्षा मंत्री नारा लोकेश ने दुख जताया है.
ये भी पढ़ें: अब UP PCS J की भर्ती में भी धांधली! 50 छात्रों की बदली गई थी आंसरशीट, रिजल्ट आने के बाद संघ ने मानी गलती
शिक्षा मंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज कावली के पास एक ट्रक के स्कूल बस से टकराने की घटना ने मुझे बहुत चिंतित कर दिया है. यह दुखद है कि एक दुर्घटना में एक क्लीनर की मौत हो गई. अधिकारियों को दुर्घटना में घायल बच्चों को तत्काल और बेहतर इलाज प्रदान करने का आदेश दिया गया है." उन्होंने कहा कि, स्कूल मालिकों को सभी बसें अच्छी हालत में रखने के लिए कहा गया है.
ट्रक ने पीछे से बस में मारी टक्कर
एक अधिकारी ने बताया कि हादसा तब हुआ जब ट्रक ने स्कूल बस को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस पलट गई. नेल्लोर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घायल छात्रों को कवाली के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं मृतक बस क्लीनर की पहचान डी चिन्ना मल्लेश्वर राव (60) के रूप में हुई है. यह हादसा नेल्लोर जिले के कवाली में 16वें राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई. पुलिस ने बताया कि बस आरएसआर इंटरनेशनल स्कूल की थी.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के होटल के पास साइक्लोन का प्रचंड रूप, लेटेस्ट वीडियो देख डर जाएंगे आप
Source : News Nation Bureau