Bengaluru Building Collapse: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार को ढही निर्माणाधीन इमारत का एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से शेयर किया जा रहा है. इस हादसे में अब तक पांच लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है. हालांकि कुछ मीडिया संस्थान इस हादसे में छह लोगों के मारे जाने की बात कह रहे हैं. इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि यह घटना मंगलवार शाम को हुई. जिसमें सात मंजिला एक निर्माणाधीन इमारत पलभर में धराशायी हो गई. इमारत के मलबे से सात लोगों को जिंदा निकाला गया. इस हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भारी बारिश के बीच गिरी इमारत
बता दें कि निर्माणाधीन सात मंजिला इमरात उस वक्त धराशायी हो गई, जब बेंगलुरु में भारी बारिश हो रही थी. इस बीच, मंगलवार देर रात कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने घटनास्थल का दौरा किया. उपमुख्यमंत्री के मुताबिक, इस इमारत का निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा था. इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान इमारत के मालिक मुनिराजू रेड्डी के बेटे भुवन रेड्डी और ठेकेदार मुनियप्पा के रूप में हुई. पुलिस ने इमारत का निर्माण कर रहे ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: हो गया तय! कौन होगा BJP का नया अध्यक्ष, इस दिन हटेगा पर्दा
सामने आया सीसीटीवी
बेंगलुरु हादसे का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें निर्माणाधीन सात मंजिला इमारत को गिरते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में सफेद रंग की एक निर्माणाधीन इमारत दिखाई दे रही है. कुछ ही सेकंड में इमारत भरभराकर गिरने लगती है, चंद सेकंड में पूरी सात मंजिला इमारत धराशायी हो जाती है.
ये भी पढ़ें: UP उपचुनाव से पहले सीएम योगी और मोहन भागवत की मुलाकात, जानिए क्या हुई बात?
मृतकों की हुई पहचान
बेंगलुरु इमारत हादसे के मृतकों की पहचान हरमन (26), त्रिपाल (35), मोहम्मद साहिल (19), सत्य राजू (25) और शंकर के रूप में हुई है. हादसे की जानकारी मिलते ही अग्निशमन और आपातकालीन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. उसके बाद पुलिस उपायुक्त (पूर्वी बेंगलुरु) डी देवराज भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि मलबे में करीब 20 लोग फंसे हुए थे, जबकि 14 श्रमिकों को बचा लिया गया था. पांच लापता थे, बाद में उनके शव बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें: सीमा विवाद से संवाद तक: भारत-चीन संबंधों में प्रगति, पाकिस्तान के साथ भी करतारपुर कॉरिडोर समझौते का विस्तार