विशाखापट्टनम में शादी से इंकार पर 21 साल की छात्रा को जलाया, मौत

आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम जिले में एक 21 साल की छात्रा को शादी से इंकार करने पर जला दिया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
विशाखापट्टनम में शादी से इंकार पर 21 साल की छात्रा को जलाया, मौत

सांकेतिक फोटो (ANI)

Advertisment

आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम जिले में एक 21 साल की छात्रा को शादी से इंकार करने पर जला दिया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। 

घटना विशाखापट्टनम जिले के भीमली थाना क्षेत्र के अंतर्गत टी नागारमपलेम गांव की है। विशाखापट्ट्नम के बसारा कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा रूपा पर उसके घर में ही हमला हुआ, जब वह टीवी देख रही थी।

आरोपी ने कथित रूप से रूपा पर किरोसीन डालकर उसे जला दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। आरोपी की पहचान हरिकृष्णा के रूप में की गई है, जिसने बाद में खुद एक ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली।

पीड़ित लड़की पर इस क्रूर हमले की वजह उस आदमी के द्वारा दिए शादी के प्रस्तावों को ठुकराना था। वह आदमी पिछले कई महीनें से लड़की को परेशान कर रहा था।

पीड़िता का भाई भी अपनी बहन को बचाने के असफल प्रयास में घायल हो गया, अभी वह पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती है। इसबीच पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है और जांच लगातार जारी है।

और पढ़ें: यूपी: उत्कल एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतरे, 20 की मौत

HIGHLIGHTS

  • सेकंड ईयर की छात्रा रूपा पर उसके घर में ही हमला हुआ
  • आदमी पिछले कई महीनें से लड़की को परेशान कर रहा था
  • आरोपी ने घटना के बाद ट्रेन के सामने कूद कर खुद की आत्महत्या

Source : News Nation Bureau

Andhra Pradesh Visakhapatnam Women Violence woman burnt
Advertisment
Advertisment
Advertisment