बिहार के पटना में रेलवे हॉस्पिटल में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी भीषण थी कि पूरा अस्पताल धुएं से भर गया. सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मचारी पहुंच गए. बताया जा रहा है कि आग अस्पताल की पहली मंजिल पर लगी थी. हालांकि आग क्यों लगी इसका अभी तक सही कारण पता नहीं लगा है, लेकिन लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है.
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे अस्पताल करबिगहिया स्थित है. आग की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.घटना स्थल पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड के जवानों ने सीढ़ी लगाकर खिड़की के रास्ते अस्पताल में प्रवेश करना शुरू किया.
किधर लगी थी आग
दरअसल, रेलवे अस्पताल के एक वार्ड के अंदर आग का तांडव देखने को मिला था. आग केबिन वार्ड के स्टोर रूम में लगी, जिसमे रखे सारे सामान जलकर राख हो गए. आग की जानकारी मिलते ही मौके पर कांकड़बाग़, सचिवालय और फुलवारी से दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गयी. इसके बाद वार्ड के बाहरी हिस्से में लगे शीशा तोड़े गए, फिर दमकल की बड़ी मशीनों की मदद से एक एक कर मरीजों को बाहर निकाला गया. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, इस अगलगी में अबतक कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
अग्निशमन विभाग के अधिकारी के मुताबिक जिस जगह आग लगी थी,वहां तक पहुंचने के लिए फायर ब्रिगेड के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर फौरन काबू पा लिया गया. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है. फिलहाल इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है.
तोड़ी गई कई खिड़कियां
बताया जा रहा है कि अस्पताल में करीब 150 मरीज भर्ती थे. आग लगने के दौरान पूरे अस्पताल परिसर में धुआं भर गया था. लोगों की जान बचाने के लिए कई खिड़कियों को भी तोड़ना पड़ा. आग लगने के दौरान वहां कुछ समय के लिए बिजली सेवा भी बाधित रही. इस दौरान कुछ लोगों को अस्पताल के बाहर खड़े होकर अपने मोबाइल से आग का वीडियो बनाते भी देखा गया.
यह भी पढ़ें: Patna Nagar Nigam: होल्डिंग टैक्स ना भरने वालों पर पटना नगर निगम करने जा रही है बड़ी कार्रवाई, जानें
सुरक्षित चार मरीजों को बाहर निकाला
बता दें कि घटना के वक्त अस्पताल के वार्ड में चार लोग भर्ती थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, किसी भी मरीज को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. साथ ही आग पर काबू पा लिया गया है.