महाराष्ट्र के पुणे से एक दिलदहला देणें वाला मामला सामने आया हे. ऑनलाइन गेम के चलते एक बच्चे को अपनी जान गवानी पडी हे.बच्चों में मोबाइल फोन की बढ़ती लत चिंता का कारण है. आजकल किशोरों को मोबाइल गेम्स की लत लग गई है. इस गेम के कारण पहले भी बच्चों की मौत की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. अब एक बार फिर पुणे शहर में ऑनलाइन गेम के कारण एक 16 साल के लड़के की मौत हो गई है. घटना पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ इलाके के किवले इलाके में हुई. एक 16 वर्षीय लड़के ने अपने बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. उन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिखा है.
जिन बच्चों ने आत्महत्या की है उन्होंने सुसाइड नोट लिखा है. एक लड़के ने सुसाइड नोट को "लॉग आउट नोट" लिखकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने से पहले लड़के ने अपनी नोटबुक में कुछ रेखाचित्र और नक्शे भी बनाए. इसलिए, यह प्रकार सभी माता-पिता के बीच चिंता का कारण है. पुलिस का शुरुआती अनुमान है कि गेम की लत लगने के बाद लड़के ने आत्महत्या की होगी.
लैपटॉप का पासवर्ड किसी को नहीं पता?
सुसाइड करने वाले लड़के के लैपटॉप का पासवर्ड अभी तक माता-पिता और पुलिस को नहीं पता. इसलिए पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के सामने जांच की बड़ी चुनौती है. पिंपरी चिंचवड़ पुलिस बच्चे की आत्महत्या की जांच के लिए साइबर विशेषज्ञों की मदद लेगी. पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों का टाइम मॉनिटर मोबाइल लैपटॉप जैसे गैजेट्स में रखें, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
उसे छत पर जाने से भी डर लगता था
इस बारे में लड़के की मां का कहना है कि जो लड़का छत पर जाने से डरता था, वह अचानक इतना बदल गया कि वह मेरी बात भी सुनने को तैयार नहीं था. उम्मीद है कि ऐसा किसी मां के साथ न हो जिसने उसे इससे बाहर निकालने की बहुत कोशिश की. पुलिस उपायुक्त (जोन 1) स्वप्ना गोरे ने कहा कि लड़के ने दोपहर 12.30 बजे छलांग लगाई. लड़के को सुसाइड नोट में "लॉग आउट नोट" मिला है. उसके मोबाइल और लैपटॉप को जांच के लिए विशेषज्ञों के पास भेजा जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच मे एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट मे लॉग आउट लिखा गया है. मृतक के परिजनों से बातचीत करने पर पता चला कि मृतक मोबाइल पर ऑनलाइन गेम बहुत ज्यादा खेलता था. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और मृतक के आत्महत्या के पीछे की ठोस वजह पता कर रही है. उसके रूम से कुछ स्केच बरामद हुए हैं. वह स्केच किस लिए बनाए थे या फिर वह स्केच किसके थे इसकी जांच भी पुलिस कर रही है.