अमृतसर (Amritsar) जिले के मुच्छल गांव में जहरीली शराब (Liquor) पीने से दो दिन में 10 लोगों की मौत हो गई. मारे गए लोगों के परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को बिना सूचना दिए शवों का अंतिम संस्कार कर दिया. मामला मीडिया में सामने आमने के बाद इस मालमे में पंजाब सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुए एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है. जानकारी ने मुताबिक गांव के करीब तीस घरों में अवैध शराब का धंधा होता है.
यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक BS-IV वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई
मुच्छल गांव में दलबीर सिंह, बलविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, मंगल सिंह व बलदेव सिंह की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई. पीड़ित परिवारों ने पुलिस को सूचित किए बिना ही शवों का अंतिम संस्कार कर दिया. सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि पुलिस पीड़ितों के बयान ले रही है. मुच्छल गांव निवासी जागीर कौर ने बताया कि उसका बेटा गुरप्रीत सिंह पिछले तीन साल से शराब पी रहा था. मंगलवार को उसने काफी शराब पी. देर रात उसकी तबीयत बिगड़ गई. बुधवार को उसने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ेंः राममंदिर के बहाने विनय कटियार का ओवैसी पर तंज, बोले- हाथी चलता है तो...
इसी तरह मंगल सिंह, दलबीर सिंह, बलदेव सिंह और बलविंदर सिंह के स्वजनों ने बताया कि चारों ने मंगलवार को गांव में ही शराब पी थी. पीड़ित परिवारों ने आरोप लगाया कि गांव में अवैध शराब का धंधा पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है. यहां 30 से अधिक घर अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं. सस्ती शराब के चक्कर में युवाओं की जिंदगी से खेला जा रहा है. वहीं तरनतारन के गांव रटौल में गत दिवस अवैध देसी शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली गई थी.
Source : News Nation Bureau