पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के एक मॉल में 10 वर्षीय बच्चे के साथ दर्दनाक हादसा पेश आया है. शनिवार रात, चंडीगढ़ के एलांते मॉल में एक टॉय ट्रेन पलटने से शाहबाज नाम के बच्चे की मौत हो गई. हादसे के वक्त, 10 साल का शाहबाज टॉय ट्रेन में सवार था, वह डिब्बा से बाहर की ओर झुका हुआ था, तभी एकाएक टॉय ट्रेन दाहिनी ओर पलट गई, जिससे शाहबाज का सिर फर्श से टकरा गया और उसे गंभीर चोटे आईं. बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस दर्दनाक हादसे का एक सीसीवीटी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मॉल में चलती टॉय ट्रेन और उसके आखिरी डब्बे से बाहर झांकता शाहबाज दिखाई दे रहा है. इसी दरमियान ये भयानक हादसा पेश आता है. इससे पहले की 10 साल का मासूम शाहबाज खुद को बचा पाता, उसके सिर जोर से फर्श पर टकराता है और मौके पर वह बुरी तरह जख्मी हो जाता है.
सिर पर आई गंभीर चोटें...
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त शाहबाज का चचेरा भाई भी उसके साथ ही बैठा था. मगर वह खुद को सुरक्षित बचाने में कामयाब रहा.. जबकि शाहबाज की सिर पर गंभीर चोट आने से मौत हो गई.
फिलहाल पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ट्रेन के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मॉल के प्रबंधन के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए खूनी टॉय ट्रेन को भी जब्त कर लिया गया है.
मॉल प्रबंधन का बयान आया सामने
दूसरी ओर चंडीगढ़ के एलांते मॉल ने इस हादसे पर अपना बयान जारी किया है, जिसमें बताया है कि, 22 जून, 2024 की रात उनके मॉल के परिसर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, जिसमें एक 10 साल का शाहबाज बुरी तरह जख्मी हो गया. मॉल की इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं मॉल प्रबंधन की ओर से स्थानीय पुलिस को इसकी फौरन सूचना दी गई. उन्होंने आगे कहा कि, वह परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति रखते हैं.
Source : News Nation Bureau