जमात में शामिल होने वाले पंजाब के 3 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में मार्च में शामिल होने वाले तब्लीगी जमात के तीन और सदस्यों के टेस्ट शनिवार को पॉजीटिव आए हैं. तीनों पंजाब के हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Tablighi

जमात में शामिल होने वाले पंजाब के 3 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित( Photo Credit : IANS)

Advertisment

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaz) में मार्च में शामिल होने वाले तब्लीगी जमात (Tablighi Jammat) के तीन और सदस्यों के टेस्ट शनिवार को पॉजीटिव आए हैं. तीनों पंजाब (Punjab) के हैं. नए मामलों के साथ उनके कुल मामलों की संख्या पांच हो गई है. विशेष मुख्य सचिव करण बीर सिंह सिद्धू ने कहा कि 19 मार्च को दिल्ली से लौटने के बाद उनके मानसा जिले में होने की सूचना मिली थी. छह लोगों के टेस्ट नेगेटिव आए हैं.

यह भी पढ़ें : ख़त्म हो सकता है लॉकडाउन, ट्रेनों को चलाने की तैयारी में जुटा रेलवे

उन्होंने कहा कि फरीदकोट से भी एक मामला सामने आया है, जो जिले में पहला मामला है. व्यक्ति ने विदेश की कोई यात्रा नहीं की थी, लेकिन वह विदेशी मुद्रा व्यापार में है और ऐसे में वह विदेश से आए ग्राहकों के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ होगा. सिद्धू ने कहा कि संत बलबीर सिंह सीचेवाल और क्षेत्र के 16 अन्य लोगों का टेस्ट भी नेगेटिव आया है.

गौरतलब है कि इको वारियर संत सीचेवाल और अन्य लोग हाल ही में स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी रागी पद्म श्री निर्मल सिंह खालसा के संपर्क में आए थे, जिनका गुरुवार को नोवल कोरोनोवायरस के कारण निधन हो गया. वहीं एक दिन पहले मोहाली जिले में तब्लीगी जमात के दो सदस्यों का टेस्ट पॉजीटिव आया था.

यह भी पढ़ें : अमेरिका, इटली और स्पेन में लगे लाशों के ढेर, जानें किस देश में अब तक कितनों की जान गई

दोनों मरीज चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में स्थित जगतपुरा गांव के थे. यह जानकारी एक अधिकारी ने आईएएनएस को दी.

Source : IANS

covid-19 corona-virus punjab Nizamuddin Tablighi Jammat
Advertisment
Advertisment
Advertisment