पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में राजस्थान फीडर नहर के ऊपर बना 60 साल से पुराना पुल बह गया. ये पुल अपनी उम्र पूरी कर चुका था. इस पुल के टूटने से कई गांवों का संपर्क टूट गया. बताया जा रहा है कि पुल की उम्र पूरी होने और उस पर भारी वाहनों के गुजरने पर रोक के बावजूद उस पर लोडेड ट्रक ले जाए जा रहे थे, जिसकी वजह से पुल कमजोर पड़ गया. इस बीच नहर में जब पानी आया, तो पुल का एक खंबा पानी के तेज बहाव में ढह गया. जिसकी वजह से पुल बीचो-बीचो से दो हिस्सों में टूट गया और उसका एक हिस्सा टूट कर पानी में बह गया.
सरहिंद फीडर नहर पर बना पुल भी खतरनाक
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि राजस्थान फीडर के साथ ही बहने वाली सरहिंद फीडर नहर का पुल भी काफी पुराना है. ऐसे में प्रशासन को इन दोनों पुलों को नए सिरे से बनवाना चाहिए. ग्रामीणों ने कहा कि ये तो गनीमत है कि हादसा रात के समय हुआ. और किसी कोई नुकसान नहीं पहुंचा. इस पुल के टूटने से मंडी बरीवाला व चक्क गांधा सिंह वाला का गांव झबेलवाली से संपर्क टूट गया है.
ये भी पढ़ें: UP के इस अस्पताल ने नहीं दी एंबुलेंस, पिता को पीठ पर लादकर 30 KM पैदल चला बेटा
HIGHLIGHTS
- पंजाब के श्री सरहिंद साहिब में पुल बहा
- करीब 60 साल पुराना पुल बहने से ग्रामीण परेशान
- राजस्थान फीडर नहर पर बना था पुल
Source : News Nation Bureau