Advertisment

क्या पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी AAP?, जानें राघव चड्ढा का जवाब

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सह-इंचार्ज और राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने सोमवार को कहा कि  पार्टी 2022 का विधान सभा चुनाव अपने बलबूते पर लड़ेगी और सरकार बनाएगी

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Raghav Chadha

Raghav Chadha( Photo Credit : Google)

Advertisment

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई है. इस दौरान आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सह-इंचार्ज और राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने सोमवार को कहा कि  पार्टी 2022 का विधान सभा चुनाव अपने बलबूते पर लड़ेगी और सरकार बनाएगी. राघव चड्ढा यहां प्रेस क्लब में लम्बी से कांग्रेसी नेता गुरमीत सिंह खुड्डियां को पार्टी में शामिल करने के उपरांत मीडिया के रूबरू थे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष व सांसद भगवंत मान भी मौजूद रहे. ‘आप’ के अन्यों दलों के साथ चुनावी समझौते संबंधी सवाल के जवाब में राघव चड्ढा ने कहा, ‘‘हम आज साफ शब्दों में हमेशा के लिए यह स्पष्ट करते हैं कि 2022 का चुनाव आम आदमी पार्टी अपने बलबूते पर लड़ेगी. किसी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी. सभी 117 विधान सभा हलकों में अपने उम्मीदवार उतारेगी और जीतेगी.’’

ये भी पढ़ें- HBD: माहिका शर्मा को जब एडल्ट फिल्म स्टार संग दोस्ती पड़ी थी भारी

राघव चड्ढा ने एक ओर सवाल के जवाब में कहा कि दूसरी पार्टियों के जो अच्छे लोग हैं और पंजाब की खुशहाली चाहते हैं, ऐसे सभी लोग और नेताओं का आम आदमी पार्टी में दिल से स्वागत है. इस मौके भगवंत मान ने कहा कि प्रदेश के लोग बादलों के माफिया राज से दुखी हो गए थे, अब कांग्रेस की माफिया सरकार से ओर भी ज़्यादा दुखी हो गए हैं. इस लिए जनता आम आदमी पार्टी को उम्मीद के तौर पर देख रही है और एक बार सरकार की जिम्मेदारी सौंपने का पूरा मन बना चुकी है. एक सवाल के जवाब में भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी कृषि विरोधी कानूनों का सडक़ से संसद और विधान सभा तक पूरी गंभीरता के साथ विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि वह आज (सोमवार) भी संसद के अंदर और बाहर विरोध करके उपरांत ही दोपहर हवाई जहाज के द्वारा चंडीगढ़ पहुंचे हैं और शाम को ही वापस दिल्ली जा कर तब तक संसद नहीं चलने देंगे, जब तक केंद्र की सरकार किसान और कृषि विरोधी कानून वापस नहीं ले लेती. एक सवाल के जवाब में भगवंत मान ने कहा कांग्रेस संसद में कृषि कानूनों के विरुद्ध एकजुट और उम्मीद के मुताबिक़ भूमिका नहीं निभा रही.

ये भी पढ़ें- सिर पर पल्लू, हाथों में कंगन, दुल्हन बनीं नोरा फतेही, वीडियो वायरल

मान ने मोदी सरकार को बेहद अहंकारी सरकार करार देते कहा कि एक ओर बिजली संशोधन बिल 2021 ला कर राज्यों के अधिकारों पर डाका और किसानों समेत अन्य वर्गों को मिलती बिजली सब्सिडी छीनने जा रही है. ‘आप’ द्वारा इसका भी तीखा विरोध किया जा रहा है। इस मौके उनके साथ विधायक मीत हेयर, प्रो. बलजिन्दर कौर और प्रदेश के महा सचिव हरचन्द सिंह बरसट भी मौजूद थे.

HIGHLIGHTS

  • आम आदमी पार्टी ने पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई
  • राघव चड्ढा ने कहा कि  पार्टी 2022 का विधान सभा चुनाव अपने बलबूते पर लड़ेगी
Aam Aadmi Party Punjab state president
Advertisment
Advertisment
Advertisment