Advertisment

‘AAP’ उम्मीदवार गुरमेल सिंह ने संगरूर उपचुनाव के लिए भरा नामांकन

संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार गुरमेल सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

author-image
Mohit Sharma
New Update
AAP

AAP ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार गुरमेल सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को संगरूर के पार्टी के जिला इंचार्ज गुरमेल सिंह को उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था. संगरूर लोकसभा के लिए 23 जून को चुनाव होना है. आप उम्मीदवार के नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ‘आम लोगों’ की  पार्टी है. गुरमेल को संगरूर उपचुनाव से उम्मीदवार घोषित करना इसका प्रमाण है.

सीएम मान ने गुरमेल पर भरोसा जताते हुए कहा कि गुरमेल जमीन से जुड़े नेता हैं. पिछले कई सालों से संगरूर के लोगों की सेवा कर रहे हैं. वह संगरूर के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं. गुरमेल सिंह ने गणित में स्नातकोत्तर के साथ एमबीए भी किया है. राजनीति में आने से पहले वह एक शिक्षक थे. वह 2018 तक जिले के विभिन्न स्कूलों में बच्चों को पढ़ाते थे. पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि गुरमेल सिंह 2015 में भवानीगढ़ ब्लॉक के सर्कल प्रमुख बने. बाद में 2018 में घराचों गांव के सरपंच चुने गए. वर्ष 2021 में 'आप' ने उन्हें  संगरूर जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए गुरमेल ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य संगरूर लोकसभा क्षेत्र का विकास करना और राज्य को फिर से ‘रंगला पंजाब’ बनाने के सीएम भगवंत मान के मिशन को आगे बढ़ाना है.

उन्होंने संगरूर के लोगों को भरोसा दिया कि सांसद चुने जाने के बाद वह संसद में पंजाब के महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाएंगे. बता दें कि हाल में हुए पंजाब विधानसभा चुनावों में धुरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जीत के बाद मौजूदा मुख्यमंत्री भगवंत मान के सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. मान ने 2014 और 2019 में दोनों लोकसभा चुनावों में संगरूर सीट पर शानदार जीत दर्ज की थी.

Source : News Nation Bureau

aap news aap panjaab news
Advertisment
Advertisment