मणिपुर में हिंसा के बाद वहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये है कि अबतक करीब 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है, वहीं 400 से अधिक लोग इस हिंसा में घायल हुए हैं. हासिल आंकड़ों के मुताबिक 50,650 लोग अब तक विस्थापित किए जा चुकी हैं, जिनमें 50 हज़ार से ज़्यादा विस्थापित, लोगों के घर जलाए गए हैं, दुकानें जलाई गई है. इनमें बच्चे, महिलाएं और पुरुष भी शामिल हैं. वहीं इसके बाद वहां के लोगों को छोटे-छोटी मुलभूत जरूरतों के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ रहा है.
ये बोले राघव चड्ढा...
इसी बीच मणिपुर की स्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का बयान आया है, उन्होंने मणिपुर की वस्तुस्थिति पर टिप्पणी करते हुए तंज कसा है. उन्होंने अपनी टिप्पणी में पंजाब का जिक्र करते हुए कहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद कानून व्यवस्था को मजबूती मिली है, जिसके चलते इसमें काफी सुधार आया है. पिछले कुछ दशकों के मुकाबले फिलहाल पंजाब में कानून व्यवस्था अच्छी स्थिति में है. कुछ लोगों को पंजाब के बारे में गलत जानकारी दी गई है. वहीं अगर मणिपुर पर गौर करें, तो मणिपुर अभी जल रहा है, वहां हजारों की मौत हो गई है, कई लोग अब भी वहां फंसे हुए हैं. पूरा राज्य तबाही की स्थिति पर है.
ये भी पढ़ें: NDA से मुकाबले को लेकर विपक्ष तैयार करेगा नया मोर्चा! ये होगा उसका नाम
AAP प्रवक्ता का बयान
वहीं इस पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग ने भी बयान जारी किया है, उन्होंने पंजाब और मणिपुर की स्थिति को लेकर कहा है कि किसी को भी पंजाब के बारे में चिंतित होने की जरूरत नहीं है, पंजाब में कानून व्यवस्था अच्छी स्थिति में हैं. किसी को भी पंजाब पर बयान देने से पहले मणिपुर के हालातों पर गौर करना चाहिए और देखना चाहिए कि आखिर वहां हो क्या रहा है. ऐसे में पंजाब को बदनाम करने की कोई भी कोशिश न करें...
Source : News Nation Bureau