Amritsar : पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के पास गुरुवार को एक और धमाका हुआ है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. श्री गुरु रामदास जी सराय के पास रात 1 बजे यह विस्फोट हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें : Horoscope 11 May 2023: मेष राशि वालों को मिलेगी सफलता, जानें कौन से उपाय से चमकेगी आपकी किस्मत
पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह का कहना है कि अमृतसर में आज रात करीब 12.15-12.30 बजे तेज आवाज सुनाई दी. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है कि ये एक विस्फोट था, लेकिन पुलिस ने कुछ संदिग्धों को श्री गुरु रामदास जी निवास भवन के बाहर घेर लिया है. आपको बता दें कि इससे पहले गोल्डन टेंपल के पास बनी हेरिटेज स्ट्रीट के पास 6 मई और 8 मई को दो विस्फोट हुए थे.
यह भी पढ़ें : KKR vs RR : दोनों टीमों के लिए आर-पार का मामला, ये हो सकती है प्लेइंग 11
#WATCH | Amritsar: Visuals from outside the building of Shri Guru Ramdas Ji Niwas from where suspects were rounded up in the aftermath of a loud sound, that was heard near the Golden Temple, which, as per the police, could be another explosion.#Punjab pic.twitter.com/CXzms3FdYw
— ANI (@ANI) May 10, 2023
#WATCH | Amritsar: A loud sound was heard at around 12.15-12.30 am, there's a possibility that it could be another explosion. It's being verified and is yet to be confirmed. Suspects are being rounded up, probe on: Naunihal Singh, Commissioner of Police#Punjab pic.twitter.com/FzK9eAGT2k
— ANI (@ANI) May 10, 2023
#WATCH | Punjab: A loud sound was heard near the Golden Temple in Amritsar. Police personnel and forensic team members are at the spot. Probe underway.
A person was injured in a blast on May 8 at Heritage Street near Golden Temple, the very site where an explosion took place on… pic.twitter.com/xkX725gn98
— ANI (@ANI) May 10, 2023
अमृतसर ब्लास्ट मामले को पंजाब पुलिस ने सुलझा दिया है. पंजाब में जानबूझ कर अशांति फैलाने की साजिश थी. स्थानीय लोग ब्लास्ट को अंजाम देने वाले हैं. इस मामले के 5 साज़िशकर्ता अब पंजाब पुलिस की गिरफ्त में हैं. ब्लास्ट में पटाखे वाले एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल किया गया. धमाके की आवाज सुनते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम के सदस्य घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. टीम ने विस्फोट वाले स्थान को घेरकर जांच शुरू कर दी है. पंजाब पुलिस डीजीपी गौरव यादव इस मामले में सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.
Source : News Nation Bureau