पंजाब सरकार ने रेल हादसे की मजिस्ट्रेट जांच कराने के दिए आदेश, 4 हफ्ते में सौंपेगी रिपोर्ट

पंजाब सीएम ने कहा कि पुलिस कमिश्नर की देखरेख में इसकी जांच हो और चार हफ़्ते के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपी जाए. इससे पहले अमरिंदर सिंह घायलों से मिलने अमृतसर सिविल अस्पताल पहुंचे थे.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
पंजाब सरकार ने रेल हादसे की मजिस्ट्रेट जांच कराने के दिए आदेश, 4 हफ्ते में सौंपेगी रिपोर्ट

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश (आईएएनएस)

Advertisment

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को अमृतसर ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों से और मारे गये लोगों के परिजनों से मिलने के बाद घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने अपना इस्राइल जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया और हादसे के बाद उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए सुबह यहां पहुंचे. सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हम घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराने की घोषणा करते हैं.'

पंजाब सीएम ने कहा, 'हमने पुलिस कमिश्नर की देखरेख में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं जो अगले 4 हफ़्ते में जांच रिपोर्ट सौंपेगी.'

उन्होंने कहा, "यह बेहद दर्दनाक है और हम सबने इसे स्वीकार किया है. जांच में पता चलेगा कि किसकी गलती है और किसकी नहीं. मैं कोई पूर्वानुमान नहीं लगा रहा. जांच की रिपोर्ट आने दें. जांच पूरी होने के लिए मैंने चार सप्ताह का समय दिया है."

उन्होंने हालांकि कहा कि रेलवे विभाग जांच कर रहा है, लेकिन राज्य सरकार अपनी तरफ से निजी जांच करेगी.

अमरिंदर ने कहा, "यह आरोप लगाने का समय नहीं है. दुख के इस समय से सही तरीके से निपटा जाएगा. दुख की इस घड़ी में सभी दलों को साथ आना चाहिए."

पंजाब सरकार पर हादसे के बाद देरी करने के आरोप का जवाब देते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'शुक्रवार को जब यह हादसा हुआ उस वक़्त पूरा प्रशासन व्यस्त था. जितनी जल्दी आना संभव था हमलोग यहां आए हैं. आज (शनिवार) पूरा पंजाब का मंत्रिमंडल इस काम में लगा है.'

वहीं मरने वाले और घायल लोगों के आंकड़े को लेकर पंजाब के सीएम ने कहा, 'इस दुखद घटना में कुल 59 लोगों के मरने की ख़बर है जबकि 57 लोग घायल हैं. हमलोग कोशिश कर रहे हैं कि सभी मृत लोगों का जल्द से जल्द पोस्टमॉर्टम का काम पूरा किया जाए. हमने 9 मृत शरीर को छोड़कर सबकी पहचान कर ली है.'

बता दें कि पंजाब में अमृतसर के निकट शुक्रवार शाम रावण दहन देखने के लिए रेल पटरियों पर खड़े लोगों के ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई जबकि 57 अन्य घायल हो गए.

ट्रेन जालंधर से अमृतसर आ रही थी तभी जोड़ा फाटक पर यह हादसा हुआ. मौके पर कम से कम 300 लोग मौजूद थे जो पटरियों के निकट एक मैदान में रावण दहन देख रहे थे.

पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़कर 61 हो गयी है.

अधिकारियों ने बताया कि रावण दहन और पटाखे फूटने के बाद भीड़ में से कुछ लोग रेल पटरियों की ओर बढ़ने लगे जहां पहले से ही बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे.

उन्होंने बताया कि उसी वक्त दो विपरीत दिशाओं से एक साथ दो ट्रेनें आईं और लोगों को बचने का बहुत कम समय मिला.

उन्होंने बताया कि एक ट्रेन की चपेट में कई लोग आ गए.

इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, बदहवास लोग अपने करीबियों को तलाशने लगे. क्षत-विक्षत शव घटना के घंटों बाद भी घटनास्थल पर पड़े थे क्योंकि नाराज लोग प्रशासन को शव हटाने नहीं दे रहे थे.

कई शवों की पहचान भी नहीं हो सकी. जमीन पर क्षत-विक्षत शव पड़े हुए थे.

लोगों ने स्थानीय विधायक नवजोत कौर सिद्धु के खिलाफ नारेबाजी की जो रावण दहन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर वहां मौजूद थीं. उन्होंने बाद में कहा कि हादसे के फौरन बाद वह अस्पताल पहुंचीं.

उन्होंने कहा कि रेलवे को यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि दशहरा आयोजन के दौरान ट्रैक के इस खंड पर ट्रेन की रफ्तार धीमी रहे.

नवजोत कौर ने कहा, ‘‘हर साल वहां दशहरा आयोजन होता है.’’ उन्होंने कहा कि वह हादसे से पहले ही वहां से चली गई थीं.

इस घटना के बाद परेशान लोगों ने अपने दिल दहलाने वाले अनुभव साझा किये.

एक गमगीन महिला ने कहा, ‘‘मैंने अपना नाबालिग बेटा खो दिया. मुझे मेरा बेटा लौटा दो .’’

एक स्थानीय शख्स ने कहा, ‘‘कई बार हमने अधिकारियों और स्थानीय नेताओं से कहा है कि इस मुद्दे को रेलवे के साथ उठाएं कि दशहरे के दौरान फाटक के पास ट्रेनों की गति को कम रखा जाए, लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं सुनी.’’

एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि पटाखों के शोर की वजह से लोगों को आ रही ट्रेन की आवाज नहीं सुन सकी.

इस बीच पंजाब सरकार ने शनिवार को एक दिन के शोक का ऐलान किया है. दफ्तर और शिक्षण संस्थान शनिवार को बंद रहेंगे.

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘अभी मुझे नहीं पता है कि रेलवे स्टेशन के बगल में रावण का यह पुतला क्यों बनाया गया था. लेकिन प्रशासन इसे देखेगा और जब कल मैं वहां जाउंगा तो हम इसकी जांच करेंगे.’’

सिंह ने अपना तयशुदा इस्राइल दौरा स्थगित कर दिया है और वह शनिवार सुबह अमृतसर जा रहे हैं. पंजाब सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिये पांच-पांच लाख रूपये के मुआवजे का भी ऐलान किया है.

मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों के लिए मुफ्त इलाज की घोषणा की है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. मोदी ने अधिकारियों को तत्काल सहायता पहुंचाने के निर्देश दिये हैं.

मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिये दो-दो लाख रूपये और घायलों के लिये 50 हजार रूपये के मुआवजे का ऐलान किया है.

मोदी ने ट्वीट में कहा, “अमृतसर में ट्रेन हादसे से बेहद दुखी हूं. यह दुख भरी घटना दिल दहलाने वाली है.'

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने परिजन को खोया है और मैं घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. जरूरतमंद लोगों को तत्काल सहायता पहुंचाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है.'

कोविंद ने कहा, “ पंजाब के अमृतसर में रेल की पटरी पर हुए हादसे की खबर सुनकर दुखी हूं....’’

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी और उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विश्वेष चौबे मौके पर जा रहे हैं.

रेल मंत्री पीयूष गोयल फिलहाल अमेरिका में हैं और वह वहां अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर वापस लौट रहे हैं.

गोयल ने अमेरिका से ट्वीट किया, ‘‘अमृतसर में हुए भयंकर ट्रेन हादसे की घटना से हैरान और दुखी हूं. पीड़ितों के परिवारों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं. मैं घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं. रेलवे ने तुरंत राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया है.’’

हादसे के बाद से जालंधर-अमृतसर मार्ग पर रेल सेवा पूरी तरह से बाधित रही. रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

और पढ़ें- अमृतसर ट्रेन हादसा: ट्रेन ड्राइवर को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ, हादसे में 60 लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि कुछ ट्रेनों का जहां रास्ता बदला गया है वहीं कई को जालंधर के पास रोककर रखा गया है.

Source : News Nation Bureau

captain-amarinder-singh punjab Punjab CM जा ड्राइवर हिरासत green signal Amritsar Train Accident diesel multiple unit Punjab CM orders for magisterial inquiry DMU अमृतसर ट्रेन हादसा
Advertisment
Advertisment
Advertisment