' पंजाब से गरीबों के बच्चे डॉक्टर-इंजीनियर बन रहे हैं, सबसे बड़े नशा तस्कर को जेल भेजा', बलिदान दिवस पर बोले केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा, शहीद उधम सिंह के पैतृक नगर सुनाम में कई विकास कार्यों के उद्घाटन किए हैं, जिन्हें जल्द पूरा किया जाएगा. सितंबर से देहात को जोड़ने वाली 20 हजार किलोमीटर लंबी सड़कें बननी चालू  हो जाएंगी.

सीएम केजरीवाल ने कहा, शहीद उधम सिंह के पैतृक नगर सुनाम में कई विकास कार्यों के उद्घाटन किए हैं, जिन्हें जल्द पूरा किया जाएगा. सितंबर से देहात को जोड़ने वाली 20 हजार किलोमीटर लंबी सड़कें बननी चालू  हो जाएंगी.

author-image
Mohit Saxena
New Update
arvind kejriwal

arvind kejriwal Photograph: (social media)

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सीएम भगवंत मान के साथ गुरुवार को शहीद उधम सिंह के बालिदान दिवस पर उनके पैतृक नगर पंजाब सुनाम में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने कई विकास कार्यों का उद्घाटन भी किया. उन्होंने कहा कि अब पंजाब के हालात सुधरने लगे हैं. ‘आप’ की सरकार पंजाब से नशा खत्म करके शिक्षा क्रांति ला रही है. सरकारी स्कूल बेहतर हो रहे हैं. गरीबों के बच्चे डॉक्टर-इंजीनियर बन  रहे हैं. उन्होंने कहा, हम नशा तस्करों से नहीं डरते तभी ‘आप’ सरकार ने सबसे बड़े नशा तस्कर को जेल में ​डाल दिया. जिन विकास कार्यों का उद्घाटन हुआ है. उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा. सितंबर से देहात को   जोड़ने को जोड़ने वाली 20 हजार किलोमीटर की सड़कें बननी चालू हो जाएंगी. 

शहादत हमें अन्याय के खिलाफ डटकर खड़े रहने की प्रेरणा देती है- केजरीवाल

Advertisment

शहीद उधम सिंह की शहादत दिवस पर उनके पैतृक गांव सुनाम में विकास कार्यों की शुरूआत कर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरदार उधम सिंह ने जालियांवाला बाग के निर्दाेष शहीदों का बदला लेकर उन्होंने देश    की आज़ादी की लड़ाई में खास उदाहरण पेश किया. उनकी शहादत हमें अन्याय के खिलाफ डटकर खड़े रहने   की प्रेरणा देती है. शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव शहीद उधम सिंह, सुभाष चंद्रबोस, चंद्रशेखर आजाद समेत अनगिनत लोगों ने देश के लिए कुर्बानियां दी. 

पंजाब को बर्बादी से बचाने के लिए कांग्रेस-भाजपा को सत्ता से दूर रखना जरूरी- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से पंजाब के हालात बदलने लगे हैं.   बड़ी मुश्किल से पंजाब के हालात सुधरने लगे हैं. नशा खत्म होने लगा है. नशे की वजह से बर्बाद परिवारों को  एक उम्मीद की किरण दिखने लगी है. बड़े-बड़े नशा तस्कर पकड़े जा रहे हैं. उसके नाम से तस्कर, पुलिस और प्रशासन कांपता था. आम आदमी पार्टी उसके नाम से नहीं कांपती है. इसलिए उसको पकड़कर जेल में डाल दिया.

अब दिन में 8 घंटे बिजली मिलती है- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज पंजाब में शिक्षा क्रांति है. सरकारी स्कूल शानदार हो रहे हैं. स्कूलों के नतीजे अच्छे आ रहे हैं. पहले पंजाब में सरकारी स्कूल इतने कबाड़ थे कि गरीबों के बच्चों का कोई भविष्य नहीं था. अब पिछले एक-डेढ़ साल से पंजाब में गरीबों के बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर, वकील बन रहे हैं. आखिर छोर पर मौजूद खेतों में भी नहर का पानी पहुंच रहा है. कई जगह खेतों में 40-50 साल बाद नहरों का पानी पहुंचा है. पिछली सरकारों के समय में बिजली रात को 3 बजे आती थी और किसानों को उठ कर मोटर चलानी पड़ती थी. अब  दिन में किसानों को 8 घंटे बिजली प्राप्त हो रही है. 

‘आप’ सरकार कभी नहीं कहती कि पैसा नहीं है- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सितंबर से देहात को जोड़ने वाली 20 हजार किलोमीटर की सड़कें बननी चालू हो जाएंगी. हमने सुनाम के अंदर कई सारे विकास कार्यो की शुरूआत की है. अगले एक साल के अंदर बस अड्डा, स्टेडियम, स्कूल, कॉलेज एक साल में बन कर तैयार हो जाएंगे. पुरानी सरकारें पैसा नहीं होने का रोना रोती रहती थी. ‘आप’ की सरकार ने कभी नहीं कहा कि सरकार के पास पैसा नहीं है. आज भी वही बजट, अफसर और सरकार है, सिर्फ सरकार चलाने वाले बदल गए.  

सच्ची श्रद्धांजलि देना राज्य सरकार का कर्तव्य - केजरीवाल

इस दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देना राज्य सरकार का कर्तव्य है. इन महान शहीदों के नाम पर हवाई अड्डों, विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों का नाम रखना शानदार विरासत को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम है. शहीद ऊधम सिंह जैसे महान नायकों के बलिदानों के कारण ही देशवासी आज स्वतंत्रता के फल का आनंद ले रहे हैं. शहीद ऊधम सिंह ने जलियांवाला  बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए लंदन के कैक्सटन हॉल में जाकर सर माइकल ओश्ड्वायर को मार डाला था. अंग्रेजों की कठपुतली बनकर चलने वालों को वे ‘सर’ का खिताब देते थे और ऐसा ही एक खिताब उस परिवार को भी दिया गया था, जिसने अप्रैल 1919 में जलियांवाला बाग नरसंहार की रात जनरल डायर के लिए भोज की मेजबानी की थी. उसी गद्दार परिवार का वंशज, जिसने पंजाब में नशे को संरक्षण दिया, युवाओं की जिंदगियां बर्बाद करने के अपराध में अब नाभा जेल में बंद है.

10 लाख रुपए तक का कैशलेस चिकित्सा उपचार प्रदान करती: भगवंत मान

सीएम भगवंत मान ने स्वास्थ्य योजना पर कहा कि ने पंजाब के प्रत्येक परिवार के लिए 10 लाख रुपए तक का कैशलेस चिकित्सा उपचार प्रदान करती है. पंजाब ऐसा व्यापक स्वास्थ्य देखभाल कवरेज प्रदान करने वाला पहला भारतीय राज्य है, जो गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को तय करते हुए जनता पर वित्तीय बोझ को काफी हद तक  कम करेगा. इस ऐतिहासिक कदम का लक्ष्य राज्य के सभी परिवारों को व्यापक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना है.

उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को अब तक 55,000 सरकारी नौकरियां दी गई हैं और लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं. साथ ही पूरे राज्य में स्कूलों का नवीनीकरण किया गया है और अब टेलों पर रहने वाले किसानों को भी नहरी पानी मिल रहा है. राज्य के 90 फीसद परिवारों को शून्य बिजली बिल मिल रहे हैं और इसके अलावा कई अन्य जन-हितैषी पहलें लगातार जारी हैं. 

इस दौरान पंजाब प्रभरी मनीष सिसोदिया, कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, हरपाल सिंह चीमा, लालजीत सिंह भुल्लर, डॉ. रवजोत, गुरमीत सिंह खुड्डीयां, हरभजन सिंह ई.टी.ओ., बरिंदर कुमार गोयल और हरदीप सिंह मुंडियां, डिप्टी स्पीकर पंजाब विधानसभा जय किशन सिंह रोड़ी, विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी, जगदीप कंबोज गोल्डी, प्रोफेसर बलजिंदर कौर और अन्य शख्सियतें भी मौजूद थी.

केजरीवाल और भगवंत मान ने विकास परियोजनाओं की बड़ी सौगात

अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने शहीद ऊधम सिंह वाला के निवासियों को विभिन्न विकास परियोजनाओं के रूप में लगभग 85 करोड़ रुपए का तोहफा भी दिया. इनमें 15.32 करोड़ रुपए की लागत से तहसील परिसर का उन्नयन शामिल है, जो एक वर्ष में पूरा होगा. नए परिसर में एसडीएम, उप-रजिस्ट्रार, तहसीलदार, खजाना, खाद्य आपूर्ति, टैक्स, सहकारी सभा समेत अन्य विभाग के ऑफिस होंगे. सुनाम में 13.64 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे नए बस स्टैंड को एक वर्ष के भीतर पूरा किया जाएगा. बस स्टैंड में बस काउंटर के साथ एक शॉपिंग परिसर भी शामिल है. 8.20 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे कन्या सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 9 महीने में पूरा किया जाएगा. सुनाम में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए 18.95 करोड़ रुपए की लागत से एक इंडोर स्पोर्ट्स परिसर भी बनाया जाएगा. इसमें सिंथेटिक ट्रैक, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, जूडो, कुश्ती, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और ताइक्वांडो की सुविधाएं होंगी. 

bhagwant mann aam aadmi party AAP leader Bhagwant Mann Bhagwant Mann AAP Chief Arvind Kejriwal AAP Arvind Kejriwal arvind kejriwal punjab
Advertisment