Advertisment

7 दिसंबर को एक दिवसीय दौरे पर पंजाब आएंगे अरविंद केजरीवाल : हरपाल सिंह चीमा 

चीमा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का ये दौरा वास्तव में 2022 चुनाव के लिए पार्टी द्वारा तैयार किए जाने वाले चुनावी घोषणा पत्र का हिस्सा है.

author-image
Pradeep Singh
New Update
ARVIND KEJRIWAL

अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : NEWS NATION)

Advertisment

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार, 7 दिसंबर को पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस बात की पुष्टि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय से जारी एक बयान में कही. चीमा ने कहा कि मंगलवार को केजरीवाल पहले जलंधर के करतारपुर में होने वाले कार्यक्रम में महिलाओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह होशियारपुर के अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों के साथ 'केजरीवाल की दलित भाईचारे के साथ संवाद' कार्यक्रम में बातचीत करेंगे. कार्यक्रम में उनके साथ आप के प्रदेश प्रधान व सांसद भगवंत मान समेत प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

चीमा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का ये दौरा वास्तव में 2022 चुनाव के लिए पार्टी द्वारा तैयार किए जाने वाले चुनावी घोषणा पत्र का हिस्सा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जब भी पंजाब का दौरा करते हैं, तो वे पंजाब के लोगों की भलाई के लिए कोई न कोई गारंटी की घोषणा करतें है, जैसे कि मुफ्त और चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति की गारंटी, अच्छी व मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं की गारंटी. अच्छी शिक्षा की गारंटी, पंजाबी सेना और पुलिस जवानों की शहादत पर 1 करोड़ रुपये की गारंटी और 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं के लिए 1000 रुपये प्रति माह की गारंटी की घोषणा. चीमा ने कहा कि इस बार केजरीवाल 1000 रुपये वाली गारंटी के लिए माताओं-बहनों से सुझाव मांगेंगे और पंजाब के लोगों के लिए एक नई गारंटी की घोषणा भी कर सकते हैं.

  • होशियारपुर में दलित समाज के लोगों से मिलेंगे केजरीवाल
  • केजरीवाल करतारपुर में महिलाओं से मुलाकात करेंगे

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal Harpal Singh Cheema AAP Punjab one-day tour
Advertisment
Advertisment
Advertisment