Advertisment

हेरोइन बेचने के मामले में पूर्व विधायक सत्कार कौर गिरफ्तार, पहले भी विवादों में आया था नाम

Former MLA Satkar Kaur Arrested: आइजी गिल ने बताया कि पुलिस सूचना मिली थी कि एक युवक जो कि नशे का आदी है का कहना है कि एक महिला उसे नशा बेचने के लिए मजबूर करती है। युवक की ओर से उसे कुछ कॉल रिकार्डिंग भी दी गई थीं

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
punjab
Advertisment

पंजाब के फिरोजपुर से भाजपा की पूर्व विधायक सत्कार कौर बीते बुधवार को मोहाली के खरड़ के पास 100 ग्राम हेरोइन सप्लाई करते पकड़ी गईं. उन्हें पंजाब पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने  भतीजे जसकीरत सिंह के साथ रंगे हाथों पकड़ा है. टीम ने आरोपितों के पास से 100 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है.

 आइजी (मुख्यालय) डॉ. सुखचैन सिंह गिल ने मीडिया को बताया कि पकड़े गए आरोपितों में सत्कार कौर के अलावा उनका भतीजा जसकीरत सिंह भी शामिल है. आरोपी फिरोजपुर जिले के गांव बहिवल खुर्द का निवासी है.

घर से मिले स्मैक और 1.56 लाख रुपए 

आइजी ने आगे बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपितों ने बचने के लिए पुलिस पर जानलेवा हमला किया. दोनों ने उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन टीम दोनों को काबू करने सफल रही. टीम ने सत्कार कौर के खरड़ स्थित घर में तलाशी ली. इस दौरान उन्हें यहां 28 ग्राम स्मैक व 1.56 लाख रुपये ड्रग्स मनी मिले.

इतना ही नहीं पुलिस ने घर से सोने के जेवर और हरियाणा और दिल्ली के कई कारों के रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट भी बरामद किए हैं. पुलिस ने एक टोयोटा फॉर्च्यूनर, एक बीएमडब्ल्यू, एक हुंडई वर्ना और एक शेवरले सहित चार गाड़ियां भी जब्त की हैं.

कौन हैं सत्कार कौर

सत्कार कौर 2017 से 2022 तक फिरोज़पुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक रह चुकी हैं. उनको पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट नहीं मिला था. 2022 में सतकार कौर गहरी की छवि अच्छी न होने की रिपोर्ट कांग्रेस हाईकमान को भेजी गई थी. इसी वजह से पार्टी ने सतकार कौर को टिकट नहीं दिया. इस वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी और वो बीजेपी में शामिल हो गई थी.

पहले भी विवादों में रहा है नाम

पिछले वर्ष आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस ने सत्कार कौर और उनके पति जसमेल सिंह लाडी को गिरफ्तार किया था. फिलहाल, बीजेपी ने सत्कार कौर को छह साल के लिए निलंबित कर दिया है. जारी आधिकारिक पत्र के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  सुनील जाखड़ जी के निर्देशानुसार पूर्व विधायक सत्कार कौर गहरी अब 6 साल तक पार्टी से निष्कासित कर दी गई हैं.

punjab punjab crime Punjab Crime News
Advertisment
Advertisment