पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को केंद्र सरकार से चालू सीजन में धान की खरीद के लिए समय पर नकदी साख सीमा (सीसीएल) जारी करने की मांग की. केंद्रीय उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने अमरिंदर सिंह को भरोसा दिलाया कि उनके लंबित मसलों का समयबद्ध तरीके से समाधान किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री से मिलने के बाद अमरिंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत में यहां कहा कि खाद्य मंत्री ने उन्हें रबी खरीद सीजन 2017-18 में गेहूं की खरीद और ढांचागत विकास उपकर की प्रतिपूर्ति की बकाया राशि 500 करोड़ रुपये का भुगतान तत्काल करने का भरोसा दिलाया.
इसे भी पढ़ेंः किसान क्रांति यात्रा के बाद अब 25 हजार भूमिहीनों ने भरी हुंकार, दिल्ली के लिए हुए पैदल रवाना
पंजाब सरकार ने इस खरीफ सीजन में धान की खरीद के लिए 40,300 करोड़ रुपये सीसीएल का प्रस्ताव भारतीय रिजर्व बैंक को भेजा है. प्रदेश में धान की खरीद एक अक्टूबर से जारी है और सरकार ने इस सीजन में 200 लाख टन धान खरीद करने का लक्ष्य रखा है.
Source : IANS