पंजाब के लुधियाना में यूथ कांग्रेस और पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली. यूथ कांग्रेस बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के कार्यक्रम का घेराव करने पहुंचे थे. दरअसल, अश्वनी शर्मा मशहूर एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू को बीजेपी में शामिल कराने आए थे. कार्यक्रम में आरएसएस के प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश समेत कई नेता मौजूद थे.
इस दौरान किसान बिल के विरोध में यूथ कांग्रेस और किसान वहां पहुंच गए और अश्वनी शर्मा के कार्यक्रम में विरोध प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी की. भीड़ को देखते हुए वहां पुलिस बल पहुंच गए.
इसे भी पढ़ें:Bihar Election: BJP बोली- ये लोग सिर्फ घोषणा कर सकते हैं, कुछ दे नहीं सकते
यूथ कांग्रेस के हंगामे को शांत करने के पुलिस को बल का इस्तेमाल करना पड़ा. दोनों के बीच झड़प देखने को मिली. हालांकि बाद में पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शांत कराने में कामयाब रहे.
Source : News Nation Bureau