सीआरपीएफ (CRPF) पर पुलवामा (pulwama) में हुए आतंकवादी (terrorism) हमले के बाद कड़ी कार्रवाई करने की मांग को देखते हुए पश्चिम और पूरब की तरफ बहने वाली सिंधु नदी के बाद पाकिस्तान की तरफ बहने वाली रावी नदी के पानी को भी भारत कुछ हद तक रोक सकता है. पंजाब के पठानकोट में सालों से लटके पड़े शाहपुर कांडी बांध का काम फिर से शुरू हो सकता है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रावी पर बन रहे बांध की मरम्मत में अहम भूमिका निभाई है.
यह भी पढ़ें- Air Strike के बाद भारतीय वायुसेना ने ये ट्वीट कर किया पाकिस्तान पर हमला
अमरिंदर सिंह ने कहा कि ये प्रोजेक्ट पूरी तरह से शुरू होने के लिए अब तैयार है. यह राज्य के लिए पानी का अहम स्रोत बनेगा और पाकिस्तान की ओर पानी के बहाव को कुछ हद तक रोकने में भी मदद करेगा.
यह भी पढ़ें- हरिवंश राय बच्चन की कविता गुड़िया को दी अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज
बता दें कि विशेषज्ञ पश्चिम और पूरब की तरफ बहने वाली सिंधु और ब्यास नदियों का पानी पाकिस्तान (Pakistan) जाने से रोकने पर भी विचार कर रहे हैं. वहीं, कुछ इसकी संभाव्यता पर शक जता रहे हैं. जल संसाधन मंत्रालय के सेवानिवृत्त शीर्ष अधिकारी एम. एस. मेनन का कहना है कि पाकिस्तान को दिए जानेवाले पानी को रोका जा सकता है. उन्होंने सिंधु जल समझौते (sindhu jal treaty) पर लंबे समय से काम किया है.
Air strike:सामने आया बालाकोट में एयर स्ट्राइक का सबूत, देखें VIDEO
Source : News Nation Bureau