Advertisment

CM अरविंद केजरीवाल बोले- पंजाब में AAP की सरकार बनी तो....

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अमृतसर स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक ‘श्रीराम तीरथ मंदिर का दर्शन करने के उपरांत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बातें कही.

author-image
Deepak Pandey
New Update
arvind kejriwal

CM अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो गरीब और एससी भाईचारे के एक-एक बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने की जिम्मेदारी हमारी होगी. 70 साल बाद भी देश के हर-एक बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने का बाबा साहब का सपना पूरा नहीं हो पाया, लेकिन हमने कसम खाई है कि बाबा साहब का यह सपना हम लोग पूरा करेंगे. दिल्ली की तरह पंजाब के भी सरकारी स्कूलों को शानदार करेंगे. आज तक किसी पार्टी ने आकर यह नहीं कहा होगा कि आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे, लेकिन मैं यह कह रहा हूं कि आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे. इसके अलावा, हमारी सरकार सफाई कर्मचारियों को पक्का करेगी. हम सीवर मैन को मशीनें देंगे और सीवर में घुस कर सफाई करना बंद करेंगे, ताकि वो बिजनेस भी करें और इज्जत के साथ अपनी जिंदगी भी जी सकें. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अमृतसर स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक ‘श्रीराम तीरथ मंदिर का दर्शन करने के उपरांत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बातें कही.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अमृतसर में राम तीरथ मंदिर परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज भगवान बाल्मीकि के इस बेहद पवित्र स्थान पर आकर नत-मस्तक होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. यह स्थान बहुत ही पवित्र हैं. यहां पर माता सीता को भगवान बाल्मीकि ने अपनी पुत्री की तरह रखा था. लव-कुश का यहीं जन्म हुआ था. लव-कुश को भगवान बाल्मीकि ने शिक्षा दी थी. भगवान बाल्मीकि आदि कवि के नाम से जाने जाते हैं. उन्होंने भी शिक्षा को बेहद महत्व दिया और बाबा साहब डॉ. अंबेडकर ने भी शिक्षा को बहुत महत्व दिया. बाबा साहब अंबेडकर बहुत गरीब परिवार में जन्मे थे, लेकिन उन्होंने विदेश से दो-दो डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की. घर में खाने को नहीं था, लेकिन फिर उन्होंने स्कॉलरशिप लेकर विदेश से दो-दो पीएचडी हासिल की.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहब का सपना था कि देश के हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त हो, लेकिन आज 70 साल के बाद भी बाबा साहब का यह सपना पूरा नहीं हो पाया. आज भी गरीब और दलित तबके के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिलती. गरीबी की वजह से दलित समाज के लोग, गरीब लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजने के लिए मजबूर होते हैं और सरकारी स्कूलों की बुरी हालत है.

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम लोगों ने कसम खाई है कि बाबा साहब का सपना हम लोग पूरा करेंगे. जैसे दिल्ली में सरकारी स्कूल शानदार किए, उसी तरह से आज इस पवित्र स्थान पर कसम खाकर जा रहा हूं कि अगर सरकार बनेगी, तो एससी भाईचारे के एक-एक बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा देंगे. जो शिक्षा अमीरों के बच्चों को मिलती है, ऐसी अच्छी से अच्छी शिक्षा देने की जिम्मेदारी हमारी होगी. सबको अच्छी से अच्छी शिक्षा देंगे. बाकी पार्टियों व बाकी सरकारें जो मर्जी वादे करें, लेकिन आज तक किसी ने आकर यह नहीं कहा होगा कि हम आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे, लेकिन मैं कह रहा हूं कि आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे.

उन्होंने कहा कि आपके बच्चों को एक पीढ़ी के अंदर अगर हमने अच्छी शिक्षा दे दी तो एक पीढ़ी के अंदर पूरे समाज की गरीबी दूर हो जाएगी और पूरा समाज बाकी समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा. केवल और केवल शिक्षा की वजह से बराबरी का हक मिलेगा, इसलिए शिक्षा बहुत जरूरी है.

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने यहां के संत समाज से बात की. संत समाज का कहना है कि श्राइन बोर्ड भंग किया जाना चाहिए. यह समाज मंदिर है, समाज का पवित्र स्थान है तो समाज को उसको चलाने की जिम्मेदारी मिलनी चाहिए. इस बात से हम पूरी तरह से सहमत हैं. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी आज कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं. अभी वे कच्चे हैं. उनकी नौकरी कब तक है, यह नहीं पता है. ठेकेदार तरह-तरह से उनको शोषण करते हैं. हमारी सरकार बनने पर सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा और उनको सारी सहूलियतें दी जाएंगी. अभी भी सीवर मैन बिना किट के सीवर के अंदर घुस कर खुद हाथ से साफ करते हैं.

उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में हम लोग चले गए हैं, लेकिन फिर भी मजबूरी में लोगों को आज भी सीवर के अंदर खुद घुसकर यह काम करना पड़े, यह सही नहीं है. हमने दिल्ली में एससी भाईचारे के लोगों को मशीनें खरीद-खरीद कर दी है. उन्होंने अपनी मशीनें खरीद कर अपना बिजनेस शुरू कर लिया. इस तरह वे बेरोजगार भी नहीं हुए और जो सीवर मैन कल तक अंदर घुस कर सीवर की सफाई करता था, वो आज बिजनेस मैन बन गया. पंजाब में भी हम सबको मशीनें देंगे और सीवर में घुस कर सफाई करना बंद करेंगे और सभी को इज्जत और बराबरी का हक देंगे, ताकि वो बिजनेस भी करें और इज्जत के साथ अपनी जिंदगी जी सके.

Source : News Nation Bureau

cm arvind kejriwal AAP punjab-assembly-election dr babasaheb ambedkar punjab elections cm channi CM Kejriwal visit punjab Lord Balmiki
Advertisment
Advertisment