पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद सीएम भगवंत मान एक के बाद एक लगातार बड़े कदम उठा रहे हैं. इसी क्रम में पंजाब पुलिस ने करीब 184 पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों की सुरक्षा वापस लेने के आदेश जारी किए हैं. 300 से ज्यादा कर्मचारी इन वीआईपी की सुरक्षा में तैनात थे. एडीजीपी ने सभी पुलिस प्रमुखों को आदेश भेज दिए हैं. आपको बता दें कि राज्य में 'आप' की सरकार बनने के बाद ये दूसरी बार सुरक्षा कर्मियों को वापस लेने की लिस्ट जारी की गई है.
इस बार सरकार ने जिन लोगों की सुरक्षा वापस ली है उनमें दर्जनभर से अधिक पूर्व मंत्री और पूर्व संसद सदस्य शामिल हैं. पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के परिवार की सुरक्षा में तैनात किए गए कर्मचारियों और पूर्व आईपीएस अफसरों की सुरक्षा में तैनात कर्मियों को वापस बुला लिया गया है.
वहीं, पंजाब सरकार ने गुलदस्ते और प्लास्टिक की बोतलों के इस्तेमाल बंद कर दिए हैं. पंजाब सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय ने सरकारी आयोजनों में गुलदस्ते और प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल बंद करने के संबंध में एक आदेश जारी किया है.
पंजाब के युवाओं के लिए सीएम भगवंत मान ने सरकारी विभाग में भर्तियां निकाली हैं. पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने सहायक लाइनमैन के पद के लिए 1690 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
Source : News Nation Bureau