पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हमने चुनाव प्रचार के दौरान गारंटी दी थी कि पंजाबियों को 300 यूनिट बिजली हर महीने फ्री देंगे. 1 जुलाई से यह करने की घोषणा हुई थी. अब आज से पंजाब के हर हाउसहोल्ड को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, अब ज़ीरो बिल आएगा. हो सकता है कि मई और जून का कोई पुराना बिल आ जाए, लेकिन आज से जो भी बिजली इस्तेमाल करेंगे, उसका कोई बिल नहीं आएगा. खेती के लिए हमने 8 घंटे बिजली का वादा किया था, यह बिजली 8 घंटे से लेकर 15 घंटे तक आती रही. इसे लेकर एक भी शिकायत अब तक नहीं आई है कि बिजली के कट की वजह से धान की बुआई प्रभावित हुई हो.
सीएम भगवंत मान ने आगे कहा कि 31 दिसंबर से पहले के सभी बिजली बिल हम माफ कर रहे हैं. एक अफवाह फैल गई है कि शायद 1 किलो वाट या 2 किलो वाट तक के बिजली बिल माफ हों, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि 31 दिसंबर से पहले का जिसका जितना भी बिल होगा, वो सब माफ किया जा रहा है, वो चाहे 1 किलो वाट हो या 5 किलो वाट.
फ्री बिजली योजना के लिए बजट की व्यवस्था कैसे हुई
इसके लिए बजट को लेकर जो सवाल उठाते थे, वो हमने बता दिया कि पैसे कहां से आएंगे. 3400 करोड़ हमने एक्साइज से ज्यादा कमाया, माइनिंग से ज्यादा कमाया, लीकेज बंद किए और बहुत हद तक करप्शन खत्म हो रहा है. लोगों का पैसा बचा कर हम लोगों को देंगे, यह उनका हक बनता है.
वन एमएलए वन पेंशन योजना और इसे लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर
जब उन्हें पता था कि एमएलए को कितनी तनख्वाह मिलती है, तो टिकट के लिए इतनी मारामारी क्यों. मुझे एमपी रहते हुए जो रेड पासपोर्ट मिला था, उसपर लिखा हुआ था कि यह कबतक वैलिड है. जब मैं एमपी नहीं रहा, तो फिर मेरे पास ब्लू पासपोर्ट आ गया. वे चीफ सेक्रेटरी की तरह पेंशन की बात कर रहे हैं, लेकिन अगर कोई 27 साल में एमएलए बन जाता है और 32 साल की उम्र में हार जाता है फिर उसे चीफ सेक्रेटरी की तरह पेंशन क्यों मिले. मैं तो यह कहता हूं कि वॉलिंटियरली पेंशन छोड़ देनी चाहिए. राजनीति में अगर सेवा करने आए हैं, फिर सेवा की तो तनख्वाह ही नहीं होती है. हमने अब पंजाब में वन एमएलए वन पेंशन लागू कर दिया है.
अरविंद केजरीवाल के साथ आज हुई मुलाकात पर
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से काफी दिन बाद आज मुलाकात हुई है. इस बीच बहुत सारा राजनीतिक उलटफेर हुआ है. यह एक कर्टसी मीटिंग थी, किसी खास मुद्दे को लेकर मुलाकात नहीं थी. वे हमारी पार्टी के नेशनल कन्वीनर हैं, हमें आने वाले दिनों में क्या करना है, पंजाब में कौन सी गारंटी पूरी करनी है और लोगों को कौन-कौन सी सुविधाएं देनी है, उस सिलसिले में आज बातचीत हुई, कैबिनेट रिसफल को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई, वो तो हम पंजाब में करेंगे.
Source : Mohit Bakshi