पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी साइबर क्राइम का शिकार हो गई हैं. उनके खाते से 23 लाख रुपए उड़ा लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी ने झारखंड में रहकर अमरिंदर सिंह की पत्नी परणीत कौर के खाते से 23 लाख रुपए निकाल लिए. घटना संसद सत्र के दौरान एक हफ्ते पहले की है.
यह भी पढ़ें: रिश्तों में तल्खी से प्रभावित न हो करतारपुर गलियारा: कैप्टन अमरिंदर सिंह
कैसे दिया वारदात को अंजाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परणीत कौर के पास एक फोन आया था. एक शख्स ने उनसे कहा कि उनके खाते में सैलरी क्रेडिट करनी है इसलिए उनका ATM नंबर और कार्ड के पीछे लगा सीवीवी नंबर चाहिए. शख्स ने खुद को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कर्मचारी बताया. परणीत कौर को शख्स की बातों पर विश्वास हो गया और उन्होंने उसे अपना एटीएम नंबर और सीवीवी दे दिया. कुछ देर बाद जब उनके पास 23 लाख रुपए निकाले जाने का मैसेज आया तब उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है. ठगी होने के बाद परणीक कौर ने घटना की जानकारी पंजाब पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें: Article 370 खत्म होने का जश्न मना रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और झारखंड के जामताड़ा से अताउल अंसारी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया. खबरों के मुताबिक अताउल अंसारी पहले साइबर क्राइम के एक मामले में जेल जा चुका है.