Advertisment

कोविड-19: पंजाब के होशियारपुर में बीएसएफ जवानों समेत 34 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

पंजाब के होशियारपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 31 जवानों समेत 34 लोगों की जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी

author-image
Aditi Sharma
New Update
Corona Virus

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पंजाब के होशियारपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 31 जवानों समेत 34 लोगों की जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमण मामलों की संख्या बढ़कर 253 हो गई है जिनमें से सात मरीजों की मौत हो गई.

होशियारपुर के सरकारी सर्जन डॉ जसबीर सिंह ने कहा कि खरकान स्थित बीएसएफ के प्रशिक्षण केंद्र में 31 कर्मी संक्रमित पाए गए हैं. बृहस्पतिवार तक पंजाब में कोविड-19 से 230 मरीजों की मौत हो चुकी थी और संक्रमण के कुल 9094 मामले सामने आ चुके थे.

बता दें, भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी से संक्रमित एक दिन में रिकॉर्डतोड़ नए मरीज सामने आए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 35 हजार के करीब कोरोना वायरस के मरीज पाए गए हैं. इसी के साथ देश में इस घातक वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख के पार पहुंच गया है. जबकि एक ही दिन में 687 मरीजों की मौत भी हो गई है. जिसे मिलाकर अब तक देश में मृतकों की संख्या 25 हजार के पार हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक ही दिन में अब तक सबसे ज्यादा 34,956 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कुल मरीजों की संख्या 10,03,832 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 687 मरीजों की मौत हो गई है. देश में कुल मौतों का आंकड़ा 25,602 हो गया है. भारत में अब कोरोना वायरस के 3,42,473 सक्रिय मामले है. हालांकि राहत वाली बात यह है कि अब तक 6,35,757 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

Source :

covid-19 corona-virus corona corona news hoshiarpur
Advertisment
Advertisment
Advertisment