चुनावी तैयारियों का जायज़ा लेने चंडीगढ़ पहुंचेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त जैदी

अगले साल पंजाब मे चुनाव होने हैं इस लिए संभव है कि इस बैठक के बाद अगले महीने ही बाकी चार राज्यों के साथ पंजाब चुनाव तारीख की घोषणा भी कर दी जाए।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
चुनावी तैयारियों का जायज़ा लेने चंडीगढ़ पहुंचेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त जैदी

चुनावी तैयारियों का जायज़ा लेने चंडीगढ़ पहुंचेंगे

Advertisment

पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्धेनज़र मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. नसीम जैदी रविवार को तीन दिवसीय यात्रा पे चंडीगढ़ पहुंचेंगे। उनके साथ चुनाव आयुक्त एके जोती व आम प्रकाश रावत और उप चुनाव आयुक्त विजय देव भी आ रहे हैं।

माना जा रहा है कि इस दौरान वो प्रमुख पार्टियों के साथ बैठक करेंगे, साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुलाक़ात करेंगे। अगले साल पंजाब मे चुनाव होने हैं इस लिए संभव है कि इस बैठक के बाद अगले महीने ही बाकी चार राज्यों के साथ पंजाब चुनाव तारीख की घोषणा भी कर दी जाए।

24 अक्टूबर को सुबह दस से बाद दोपहर दो और फिर तीन से साढ़े चार बजे उनकी मैराथन बैठक पंजाब की चुनावी तैयारियों को लेकर होगी जिसमें सभी पांच डिवीजनल कमिश्नर, 22 जिलों के डिप्टी कमिश्नर, चार जोनल आइजी, सात रेंज के डीआइजी और 27 एसएसपी व पुलिस कमिश्नर भाग लेंगे।

25 को नसीम जैदी सुबह दस बजे मुख्य सचिव, गृह के अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त के अतिरिक्त मुख्य सचिव, एक्साइज के अतिरिक्त मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक करेंगे। इससे पहले वह 23 अक्टूबर को करीब ढ़ाई बजे चंडीगढ़ पहुंचने के बाद 3:45 से पांच बजे तक राष्ट्रीय व प्रादेशिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

Source : News Nation Bureau

election commission Chief Election Commissioner Punjab assembly polls Nasim Zaidi
Advertisment
Advertisment
Advertisment