पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्धेनज़र मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. नसीम जैदी रविवार को तीन दिवसीय यात्रा पे चंडीगढ़ पहुंचेंगे। उनके साथ चुनाव आयुक्त एके जोती व आम प्रकाश रावत और उप चुनाव आयुक्त विजय देव भी आ रहे हैं।
माना जा रहा है कि इस दौरान वो प्रमुख पार्टियों के साथ बैठक करेंगे, साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुलाक़ात करेंगे। अगले साल पंजाब मे चुनाव होने हैं इस लिए संभव है कि इस बैठक के बाद अगले महीने ही बाकी चार राज्यों के साथ पंजाब चुनाव तारीख की घोषणा भी कर दी जाए।
24 अक्टूबर को सुबह दस से बाद दोपहर दो और फिर तीन से साढ़े चार बजे उनकी मैराथन बैठक पंजाब की चुनावी तैयारियों को लेकर होगी जिसमें सभी पांच डिवीजनल कमिश्नर, 22 जिलों के डिप्टी कमिश्नर, चार जोनल आइजी, सात रेंज के डीआइजी और 27 एसएसपी व पुलिस कमिश्नर भाग लेंगे।
25 को नसीम जैदी सुबह दस बजे मुख्य सचिव, गृह के अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त के अतिरिक्त मुख्य सचिव, एक्साइज के अतिरिक्त मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक करेंगे। इससे पहले वह 23 अक्टूबर को करीब ढ़ाई बजे चंडीगढ़ पहुंचने के बाद 3:45 से पांच बजे तक राष्ट्रीय व प्रादेशिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।
Source : News Nation Bureau