आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने अपने विधानसभा क्षेत्र धूरी में डोर-टू-डोर प्रचार किया. मान ने चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की, उनका हाल-चाल जाना एवं समस्याएं सुनी. धूरी के लोगों में मान से मिलने और उन्हें देखने के लिए गजब की उत्साह थी. लोगों ने जगह-जगह मान का स्वागत किया और समर्थक भगवंत मान और आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.
मंगलवार को भगवंत मान अपने तय कार्यक्रम के अनुसार धूरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों भलवान, पलासौर, भोजोवाली, भदलवढ, भुल्लरहेड़ी, कौलसेड़ी, समुंदगढ़, कंधारगढ़, मीमशा, शेरपुर सोढ़ियां, धांदरा, बंगावाली,इस्सी, रुलदुसिंह वाला, बरड़वाल और धूरी शहर का दौरा कर इलाके में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार किया और लोगों से आम आदमी पार्टी का समर्थन करने की अपील की.
इस मौके पर मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी आम लोगों की पार्टी है. हमारे नेता आम घरों से निकले हैं. इसीलिए वे आमलोगों के दुख-दर्द को अच्छी तरह समझते हैं. हम पंजाब को आगे ले जाने के लिए और लोगों की समस्याएं दूर करने के लिए दिन रात एक कर मेहनत कर रहे हैं और योजनाएं बना रहे हैं. हमारे पास पंजाब के लिए सारा रोडमैप तैयार है. हम पंजाब की किसानी और जवानी दोनों को बचाएंगे. रोजगार और उच्च शिक्षा के अभाव में मजबूर होकर विदेश जा रहे नौजवानों को पंजाब में ही शिक्षा और रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराकर पंजाब का पैसा और प्रतिभा दोनों के पलायन को रोकेंगे. हमारा उद्देश्य पंजाब के बेरोजगार नौजवानों को सिर्फ रोजगार देना ही नहीं, उन्हें रोजगारदाता बनाना हैं.
मान ने कहा कि आप सरकार व्यापारियों-कारोबारियों की सुरक्षा करेंगी और पंजाब में उद्दोग-व्यापार को बढ़ावा देने के लिए व्यापार का सुरक्षित माहौल तैयार करेगी. आप की सरकार पंजाब के व्यापारियों-कारोबारियों से मिले सुझावों को अपनी योजनाओं में शामिल करेगी और उनकी सभी समस्याओं का समाधान करेगी. नया उद्दोग लगाने के हम इंसेंटिव की व्यवस्था करेंगे और कारोबारियों की मुख्य समस्या रेड राज व इंस्पेक्टर राज जड़ से खत्म करेंगे. उद्दोग-व्यापार के बढ़ने से सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और रोजगार भी बढ़ेंगे.
मान ने कहा कि आज पंजाब का हर वर्ग, चाहे नौजवान हो या किसान, व्यापारी-कारोबारी हो या कर्मचारी, आम आदमी पार्टी के साथ खड़ा है. आप सरकार सभी वर्गों के लोगों की सरकार होगी. आज पंजाब की सत्ता कुछ गिने-चुने राजनीतिक परिवारों के हाथों में है. हम सत्ता को कुछ खास राजनीतिक परिवारों से निकालकर पंजाब के आम लोगों तक पहूंचाएंगे. मान ने लोगों से पंजाब और पंजाब के नौजवानों-बच्चों की किस्मत बदलने के लिए आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह झाड़ू का बटन दबाने की अपील की और कहा कि जिस तरह हमने संगरूर का सांसद रहते हुए हमेशा पंजाब की आवाज को संसद में उठाया है, उसी तरह मुख्यमंत्री बनने पर हम पंजाब के हर वर्ग के लोगों की समस्याएं दूर करने के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे और लोगों को उनका हक दिलाएंगे.