देश की राजधानी दिल्ली में कृषि कानून (Famer Act) के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ट्रैक्टर में आग लगा दी. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजपथ में इंडिया गेट के पास किसान कानून के विरोध में इस घटना को अंजाम दिया. संसद से बिल पास होने के बाद बीजेपी की ओर से इस मामले पर निशाना साधा गया तो अब पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Captain Amarinder Singh) ने पलटवार किया है.
यह भी पढ़ेंः डॉ हर्षवर्धन ने कहा- उम्मीद है कि 2021 की पहली तिमाही में वैक्सीन बन कर हो जाएगी तैयार
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से सोमवार को जब ट्रैक्टर में आग लगाए जाने पर सवाल हुआ तो उन्होंने जवाब दिया कि अगर मेरा ट्रैक्टर है, मैं फूंकना चाहता हूं तो तुम्हें क्या तकलीफ है. आपको बता दें कि दिल्ली के अलावा चंडीगढ़ में ऐसी ही घटनाएं देखने को मिल रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस समय सभी लोगों को अपने राजनीतिक दलों को अलग रखना चाहिए. हम सभी को एकजुट होकर किसानों के लिए कदम उठाने और केंद्र सरकार के इस खतरे से लड़ने की जरूरत है. हमें इसे संवैधानिक रूप से लड़ना होगा.
Everyone should put their political parties aside at this point of time. All of us need to get together and take a stand for farmers & fight this menace of the central govt. We have to fight it out constitutionally: Punjab CM Captain Amarinder Singh pic.twitter.com/vsAbaztd9H
— ANI (@ANI) September 28, 2020
इंडिया गेट के निकट ट्रैक्टर जलाने की घटना पर भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया
इंडिया गेट पर विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रैक्टर में कथित तौर पर आग लगाने की घटना पर भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए सोमवार को कहा कि उसने प्रचार पाने और किसानों को गुमराह करने के लिए जो नाटक किया उससे देश शर्मिंदा हुआ है.
#WATCH If I have a tractor and I set it on fire, why should it bother anyone else?: Punjab Chief Minister Amarinder Singh on burning of a tractor near India Gate in Delhi by Punjab Youth Congress workers during a protest against the #FarmBills pic.twitter.com/5sb1JK6WgG
— ANI (@ANI) September 28, 2020
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जिस तरह से प्रदर्शन हुआ, ट्रैक्टर को ट्रक के जरिए पहले यहां लाया गया और फिर उसे आग लगाई गई, यह निंदनीय है. उन्होंने घटना के बारे में संवादाताओं से कहा कि आज कांग्रेस ने देश को शर्मिंदा किया. पहले ट्रैक्टर को ट्रक में लादकर इंडिया गेट पर लाया गया और फिर इसमें आग लगाई गई, कांग्रेस के इस नाटक की हम निंदा करते हैं. पार्टी किसानों के नाम पर राजनीति करने की कोशिश कर रही है और उसके चेहरे से नकाब हट गया है. उसने ये नाटक प्रचार के लिए किया.
यह भी पढ़ेंः न्यूज़ बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने थामा राजद का हाथ
पुलिस ने बताया कि करीब 15-20 लोगों ने सोमवार की सुबह इंडिया गेट पर एक ट्रैक्टर में आग लगा दी थी. ये लोग पंजाब युवा कांग्रेस के बताए जा रहे हैं और इन्हें हिरासत में लिया गया है. संसद में पिछले सप्ताह पारित हुए कृषि विधेयकों के विरोध में किसानों और विपक्षी दलों द्वारा देशभर में जारी प्रदर्शन के बीच यह घटना हुई है.
जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस किसानों से अलग तरह की बात करके उन्हें गुमराह करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के घोषणा-पत्र में वही करने का वादा किया गया था जो मोदी सरकार ने कृषि क्षेत्र के संशोधित विधेयकों के जरिए किया.