Advertisment

Farmers Protest: शंभू बॉर्डर से आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, हरियाणा में बढ़ाई गई सुरक्षा

Farmers Protest: पंजाब के किसानों का आंदोलन आज एक बार फिर से दिल्ली कूच करेगा. आंदोलनकारी किसानों का एक जत्था शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए निकलेगा. जिसे देखते हुए हरियाणा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Punjab Farmers Protest

किसान आंदोलन (Social Media)

Advertisment

Farmers Protest: हरियाणा-पंजाब के बॉर्डर पर डेरा डाले हुए किसान आज एक बार फिर से दिल्ली कूच करेंगे. किसानों के आंदोलन को देखते हुए हरियाणा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच करने वाला था. हालांकि हरियाणा पुलिस से हुए टकराव के बाद इसे रविवार तक के लिए टाल दिया गया. लेकिन किसान आज फिर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

दिल्ली कूच करेगा 101 किसानों का जत्था

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रधान सरवन सिंह पंधेर के मुताबिक, किसानों ने शनिवार शाम तक केंद्र सरकार से बातचीत होने का इंतजार किया, लेकिन इसकी कोई सार्थक पहल नहीं देखने को मिली. अब 101 किसानों का जत्था फिर से दिल्ली कूच करेगा.

ये भी पढ़ें: Syria में होने वाला है तख्तापलट? राष्ट्रपति असद के देश छोड़कर भागने की गरमाईं अफवाहें, सरकार ने किया खंडन

दोपहर 12 बजे शुरू होगा किसानों का मार्च

बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली कूच का इरादा छोड़ते वक्त किसानों ने रविवार तक अपनी मांगों को मानने का सरकार को अल्टीमेटम दिया था, लेकिन सरकार की ओर से इस पर कोई पहल नहीं की गई तो अब किसान एक बार फिर से दिल्ली की ओर बढ़ेंगे. पंधेर ने कहा कि 101 किसानों का दूसरा जत्था रविवार दोपहर 12 बजे शांतिपूर्ण तरीके से पैदल दिल्ली के लिए कूच करेगा.

ये भी पढ़ें: 08 December 2024 Ka Rashifal: मेष समेत इन 5 राशि वाले जातकों की चमकेगी किस्मत, जानें अन्य का हाल!

पंधेर ने किया सरकार से सवाल

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रधान सरवन सिंह पंधेर ने सरकार से सवाल किया कि, 'पहले केंद्र और हरियाणा सरकार ने शर्त रखी थी कि अगर किसान बिना ट्रैक्टर-ट्राली के दिल्ली जाना चाहते हैं तो उन्हें रोका नहीं जाएगा, अब जब हम बिना ट्रैक्टर ट्राली जत्थे के रूप में पैदल दिल्ली जाना चाहते हैं, तो फिर हमें क्यों रोका जा रहा है.?' इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि शुक्रवार के घटनाक्रम में 20 किसान घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र और हरियाणा की सरकार ने किसानों के साथ जो किया उससे उनका चेहरा बेनकाब हुआ है.

सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि, "दोनों फोरम जैसे किसान मजदूर मोर्चा और एसकेएम (गैर राजनीतिक) की ओर से आज 300 दिन दोनों मोर्चों को चलते हुए हो गए हैं, केंद्र सरकार की जो हठधर्मी है अभी तक खत्म नहीं हुई, कब तक वो हमारे धैर्य का परीक्षण लेते रहेंगे, अभी उनका हमारे धैर्य से सब्र नहीं हुआ."

ये भी पढ़ें: Doha Forum 2024: ‘डॉलर को कमजोर करना नहीं चाहते’, ब्रिक्स करेंसी पर बोले विदेश मंत्री, ट्रंप ने दी थी धमकी

उन्होंने कहा कि, "हम लोग दोनों फोरमों का निर्णय रहा है जिस तरह से सरकार ने एक तरह से कंडीशन बना दी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली देशहित में नहीं है, उन्होंने बोला कि राजधानी में जाकर देश का बहुत बड़ा नुकसान होगा. उनका बयान अनुचित था, हमने पॉलिसी बदल के बोला कि पैदल जाएंगे. कल भी कई अधिकारी आए थे. हम जब बॉर्डर के पास बात करने गए तब भी उनको बोला कि हमसे लिस्ट ले लो, एक-एक किसान को आवाज लगाओ, एक-एक किसान आपके पास आएगा और एक-एक किसान को आगे लेकर चले जाओ."

बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा

किसानों के आंदोलन को देखते हुए हरियाणा-पंजाब सीमा पर शंभू बार्डर और राज्य के अन्य प्रमुख इंट्री प्वाइंट्स पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं. किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने शंभू बार्डर के अलावा जींद में दातासिंहवाला, खनौरी बार्डर और सिरसा के डबवाली से सटे पंजाब और राजस्थान बार्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है.

farmers-protest-updates farmers-protest kisan-andolan punjab news in hindi Punjab Farmers
Advertisment
Advertisment
Advertisment