Advertisment

पंजाब में AAP कैबिनेट में पांच नए चेहरे हुए शामिल, विधायकों को दिलाई गई मंत्री पद की शपथ

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार का यह चौथा विस्तार है. इसमें पांच नए विधायकों को जगह मिली है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने ओएसडी डॉ. ओंकार सिंह के अलावा चार मंत्रियों को कैबिनेट से हटाया गया है.

author-image
Prashant Jha
New Update
bhagwant maan

bhagwant maan

Advertisment

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हुआ है. पंजाब सरकार ने चार मंत्रियों को हटा दिया है. अब मान कैबिनेट में पांच नए चेहरों को शामिल किया गया है. सभी नए मंत्री ने राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली. सबसे पहले सानेवाल विधायक हरदीप सिंह मुंडिया को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई . फिर लेहरा से विधायक बरिंदर गोयल को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. वहीं, जालंधर पश्चिम से विधायक मोहिंदर पाल भगत, खन्ना से विधायक तरुण प्रीत सिंह सौंध और शाम चौरसिया से विधायक डॉ. रवजोत सिंह को शपथ दिलाई गई है.

 मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने ओएसडी डॉ. ओंकार सिंह के अलावा चार मंत्रियों को कैबिनेट से हटाया गया है. इससे पहले जानकारी आई थी कि पंजाब के 4 मंत्रियों ने अपना इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वाले नेताओं में ब्रह्म शंकर जिम्पा, अनमोल गगन मान, चेतन सिंह और बलकार सिंह का नाम शामिल थे. बता दें कि 30 महीने की भगवंत मान सरकार में यह चौथा कैबिनेट विस्तार है. 

punjab Punjab government Aam aadmi party bhagwant mann Punjab government claims Minister in Punjab Government AAP Leader Bhagwant Maan Punjab Government reshuffle
Advertisment
Advertisment
Advertisment