/newsnation/media/media_files/2025/06/13/JeBkwyjeORDgdxufQMa7.jpg)
वायु सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग Photograph: (PTI)
IAF: पंजाब के पठानकोट में शुक्रवार दोपहर भारतीय वायु सेना (IAF) के एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. जानकारी के मुताबिक, वायु सेना के एक अपाचे हेलिकॉप्टर की शुक्रवार दोपहर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग पठानकोट जिले के नांगलपुर इलाके में कराई गई. हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग क्यों कराई गई, इसके बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. हालांकि हेलिकॉप्टर के लैंड करने ही तमाम स्थानीय और ग्रामीण लोग इकट्ठे हो गए.
पहले भी हो चुकी है आपातकालीन लैंडिंग
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब वायुसेना के किसी विमान या हेलीकॉप्टर की आपातकालीनी लैंडिंग करानी पड़ी हो. इससे पहले 27 मई को भी भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टरों की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. उस वक्त वायुसेना के दो हेलीकॉप्टरों को ढोटिया गांव के खेल स्टेडियम में उतारा गया था. लैंडिंग के बाद करीब 20 मिनट तक दोनों हेलीकॉप्टर वहां रुके रहे थे. हेलीकॉप्टरों की जांच के बाद दोनों हेलीकॉप्टर ने फिर से उड़ान भरी थी. हालांकि दो हेलीकॉप्टरों की अचानक से इमरजैंसी लैंडिंग के चलते सैकड़ों ग्रामीण वहां जुट गए थे.
VIDEO | Pathankot, Punjab: An Apache helicopter of the Indian Air Force (IAF) made emergency landing in Nangalpur area. More details are awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 13, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/ciTWQsST3g
डेढ़ मिनट के अंतराल पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
जानकारी के मुताबिक इन दोनों हेलीकॉप्टरों की आपातकालीन लैंडिंग डेढ़ मिनट के अंतराल पर कराई गई थी. दोनों हेलीकॉप्टर अलग-अलग दिशाओं से आए और गांव के खेल स्टेडियम में उतर गए. सेना के हेलीकॉप्टरों को देखकर ग्रामीण हैरान रह गए. सरपंच दिलबाग सिंह, ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन रणजीत सिंह राणा, कोच सरूप सिंह ढोटियां और समाजसेवी रविंदर सिंह गिल ने बताया कि गांव में अचानक भारतीय सेना के दो हेलीकॉप्टरों तो उतरता देख लोग मौके पर पहुंच गए. लैंडिंग के बाद सेना के दोनों हेलीकॉप्टर करीब 35 मिनट तक खेल स्टेडियम में भी खड़े रहे.
सहारनपुर में भी कराई गई थी आपातकालीन लैंडिंग
इसके अलावा भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर की लैंडिंग यूपी के सहारनपुर में भी कराई गई थी. अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही भारतीय वायुसेना के अपाचे हेलीकॉप्टर को नियमित उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के चलते उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में "एहतियाती लैंडिंग" करनी पड़ी थी.
ये भी पढ़ें: Israel-Iran Attacks: इस्राइली हमले से बौखलाया ईरान, खामेनेई ने कहा- इस्राइल ने अपनी बर्बादी की कहानी लिख दी है
ये भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash Live: राजकोट में होगा पूर्व सीएम रूपाणी का अंतिम संस्कार, परिजनों को सौंपा गया पार्थिव शरीर