ऑपरेशन ब्लू स्टार की 33वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर में लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे

पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में मंगलवार को खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
ऑपरेशन ब्लू स्टार की 33वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर में लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे

ऑपरेशन ब्लू स्टार की 33वीं बरसी पर लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे (फाइल फोटो)

Advertisment

पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में मंगलवार को खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। आज ऑपरेशन ब्लू स्टार के 33 साल पूरे हो गए हैं। इस दौरान हाथों में तलवार लिए स्वर्ण मंदिर में सिक्खों ने जमकर नारेबाजी की।

नारा लगाने के बाद दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान भारी हंगामा हुआ। माइक भी तोड़ दिए गए। संभावित खतरे को देखते हुए पंजाब पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है।

राज्य के सभी जिलों में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। अमृतसर सहित कई जिलों में अर्द्ध सैनिक बलों की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं।

तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाकर खालिस्तान आंदोलन को कुचल दिया था। खालिस्तानी आतंकी पंजाब में एक अलग देश बनाए जाने की मांग कर रहे थे।

क्या है ऑपरेशन ब्लू स्टार?

ऑपरेशन ब्लू स्टार भारतीय सैनिकों का एक ऑपरेशन था जो तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आदेश पर 1 से 6 जून 1984 के बीच चलाया गया था।

इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य हरमंदिर साहिब के परिसर से जरनैल सिंह भिंडरावाले और उसके समर्थकों को हटाना था। इस ऑपरेशन का संचालन मेजर जनरल कुलदीप सिंह बराड़ ने किया था।

इसे भी पढ़ेंः मंत्री गुरजीत सिंह पर लगा खनन में भ्रष्ट्राचार का आरोप, आप ने मांगा इस्तीफा

HIGHLIGHTS

  • ऑपरेशन ब्लू स्टार की 33वीं बरसी पर लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे
  • स्वर्ण मंदिर में कुछ लोगों ने लगाया यह नारा, राज्य पुलिस अलर्ट पर

Source : News Nation Bureau

Khalistan Operation Bluestar
Advertisment
Advertisment
Advertisment