Advertisment

Kisan Andolan: दिल्ली कूच करने पर अड़े पंजाब के किसान, शंभू बॉर्डर से आज चलेगा पहला जत्था, हरियाणा में बढ़ाई गई सुरक्षा

Kisan Andolan: पंजाब के किसान एक बार फिर से दिल्ली कूच करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि शंभू बॉर्डर से हजारों किसान आज (शुक्रवार) को दिल्ली के लिए रवाना होंगे, हालांकि किसानों को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने सुरक्षा बढ़ा दी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Farmers Protest 6 Dec

किसान आंदोलन (File Photo)

Advertisment

Kisan Andolan: नोएडा में चल रहे किसानों के प्रदर्शन के बाद अब पंजाब के किसान भी दिल्ली कूच करने पर अड़े हुए हैं. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में पंजाब के किसान आज (6 दिसंबर) को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. किसानों का पहला जत्था पटियाला-अंबाला सीमा पर स्थित शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए रवाना होगा, हालांकि हरियाणा सरकार किसानों को किसी भी कीमत पर राज्य में दाखिल नहीं होने देने पर आमादा है, जिसके लिए हरियाणा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

आज दोपहर एक बजे दिल्ली कूच करेंगे किसान

किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के कॉर्डिनेटर सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि, "मोर्चे को चलते हुए 297 दिन हो गए हैं. खनौरी बॉर्डर पर चल रही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल 11वें दिन में प्रवेश कर गई है, दोनों मोर्चों ने निर्णय लिया था कि लगभद दोपहर 1 बजे, 101 किसानों मजदूर का एक 'जत्था' दिल्ली की ओर कूच करेगा, आज गुरु तेग बहादूर जी का शहीदी पर्व है दुनिया की मानवता के लिए गुरु तेग बहादुर जी ने अपना बलियान दिया था तो इसी दिन देश के किसान मजदूर के हित के लिए जो किसानों का जत्था अपना बलिदान देने के लिए दिल्ली की ओर कूच करेगा."

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: 9.30 बजे से शुरू होगा पिंक बॉल टेस्ट मैच, जानें कहां देख सकेंगे LIVE

 

हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा

पंजाब के किसानों के आंदोलन को देखते हुए हरियाणा और पंजाब बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अंबाला में शंभू और जींद में खनौरी बार्डर पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. हरियाणा ने दोनों बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है पंजाब से सटे जींद के दाता सिंहवाला बार्डर, सिरसा के डबवाली, कुरुक्षेत्र में पिहोवा के साथ लगते ट्यूकर बार्डर पर भी सुरक्षा के लिहाज से पुलिस को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें: US Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से दहला अमेरिका का कैलिफोर्निया, 7.0 की तीव्रता से हिली धरती, सुनामी की चेतावनी

यही नहीं दिल्ली पुलिस ने भी गुरुवार देर रात हरियाणा से सटे टीकरी बार्डर को सील करना शुरू कर दिया. जिसके लिए लोहे और सीमेंट के बैरिकेड्स को ट्रकों में भरकर ले जाया गया है.  साथ ही प्लास्टिक के कट्टों में भरकर मिट्ठी भी पहुंचाई गई है.

farmers-protest Kisan Andolan 2024 kisan-andolan punjab news in hindi punjab kisan andolan
Advertisment
Advertisment
Advertisment