लुधियाना पुलिस ने एक बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 54 करोड़ रुपए कीमत की नशीली दवाएं भी बरामद की है. लुधियाना पुलिस साथ ही इस मामले में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 5.44 लाख रुपये ड्रग मनी के तौर पर बरामद किए गए. पकड़े गए गिरोह के कब्जे से 16,99,700 नशीली गोलियां कैप्सूल इंजेक्शन बरामद किए गए है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों की पहचान मेरठ के थाना नोचान गपरु रोड भाबनी नगर निवासी मोहम्मद सादिक, मेरठ के परतापुर के गांव कशा निवासी सूरज प्रकाश उर्फ सुत्तन.
यह भी पढ़ें : दिल्ली से अपहरण कर बागपत में युवक की हत्या, दोस्त के घर से मिला शव
लुधियाना पुलिस ने बताया कि ससपीर गेट परूवा अब्दुल वाली गली निवासी फरजान सेठी, छोटी मस्जिद के पास सारे वलिएम निवासी जान सैफी, लुधियाना के न्यू विष्णु पूरी निवासी कमलजीत उर्फ कमल, राय बरेली के थाना जगतपुर के दुर्गा पुरी बिजली मार्केट में जेपी इलेक्ट्रिकल के कुलदीप कुमार उर्फ बिजली.
यह भी पढ़ें : विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने कहा कि भारत ने 150 देशों को दवाएं और 72 देशों को भेजी वैक्सीन
लुधियाना सिविल सिटी के संधू नगर निवासी कुलविंदर कुमार उर्फ बब्बू, हैबोवाल के पवित्र नगर निवासी कर्मजीत सिंह उर्फ प्रिंस, कुंदन पूरी वृंदावन रोड की गली नंबर 8 निवासी रमेश कुमार उर्फ बाबुल, हरगोबिंद नगर निवासी गगनदीप, गुरु नानक पूरा निवासी सुमित कुमार, कुंदन पूरी निवासी हरजीत सिंह उर्फ राजिंदर, चंदर नगर निवासी लवलीन शर्मा, अनूप कुमार शर्मा और उत्तर प्रदेश के थाना भामपुर के मोहमद पुर सुल्तान निवासी हेमंत के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें : 16 राज्यों के 70 जिलों में 15 दिनों में कोरोना केस बढ़ें, महाराष्ट्र पर स्वास्थ्य मंत्रालय की नजर
HIGHLIGHTS
- लुधियाना पुलिस ने एक बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है
- पुलिस ने 54 करोड़ रुपए कीमत की नशीली दवाएं भी बरामद की है
- इस मामले में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है