Ludhiana: विवाहिता ने छत से कूदकर दी जान, ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने का आरोप, ये है पूरा मामला

Ludhiana Crime News: लुधियाना के जगीरपुर रोड स्थित गौतम कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब यहां एक विवाहिता ने छत से कूदकर खुदकुशी कर ली. ससुरालवालों को मृतक के इस खौफनाक कदम उठाने के पीछे जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

Ludhiana Crime News: लुधियाना के जगीरपुर रोड स्थित गौतम कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब यहां एक विवाहिता ने छत से कूदकर खुदकुशी कर ली. ससुरालवालों को मृतक के इस खौफनाक कदम उठाने के पीछे जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
एडिट
New Update
Punjab Ludhiana suicide Case

Representational Image Photograph: (social)

Punjab Crime News: पंजाब के लुधियाना में जगीरपुर रोड स्थित गौतम कॉलोनी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से परेशान होकर खुदकुशी कर ली. महिला की पहचान आयशा नूरी उर्फ आरजू के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब 13 साल पहले अंबर राजा नामक व्यक्ति से हुई थी.

ये हैं आरोप

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार, आयशा लंबे समय से ससुराल वालों की प्रताड़ना झेल रही थी. परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष ने पैसों की मांग शुरू कर दी थी. जब भी आयशा ने इसका विरोध किया, तो उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया.

यह भी पढ़ें: Punjab Crime: पंजाबी एक्ट्रेस के पिता को गोली मारने वाले बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, तीन गिरफ्तार

क्या बोले आयशा के पिता

आयशा के पिता मास्टर फिरोज ने बताया कि हाल ही में उनके दामाद ने उनसे 30 हजार रुपये उधार लिए थे, जिसे लौटाने को लेकर विवाद हुआ. रविवार को अंबर राजा ने आयशा के साथ एक बार फिर मारपीट की, जिससे आहत होकर सोमवार शाम को उसने ससुराल की छत से कूदकर अपनी जान दे दी.

यह भी पढ़ें: Punjab: बेवफा प्रेमी के चक्कर में युवती ने दी जान, परिवार में पसरा मातम

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद मोहल्ले के लोगों ने आयशा को एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में थाना टिब्बा के प्रभारी जसपाल सिंह ने मीडिया को बताया कि मृतका के परिवार की शिकायत पर ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवाया और जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Punjab: बरनाला में 32 बच्चों से भरी बस का एक्सीडेंट, कंडक्टर की मौत, ये है पूरा मामला

यह भी पढ़ें: Ludhiana: रंजिश को लेकर तीन दुकान पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, घटना CCTV में हुई कैद

suicide case punjab news hindi ludhiana news in hindi Punjab News ludhiana news state news state News in Hindi
Advertisment