पंजाब के लुधियाना में एक हादसे ने महिला की जान ले ली. यह दुर्घटना धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुई, जिसमें 7 लोग बुरी तरह घायल हो गए. बताया जा रहा है कि राहोन रोड पर जागरण के दौरान पंडाल का खंभा लोगों के ऊपर गिर पड़ा, जिसके बाद हड़कंप मच गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान खंभा गिरने के बाद 32 साल की एक महिला की जान चली गई जबकि 7 लोगों की हालत गंभीर है, जन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
इसलिए गिर पड़ा पंडाल
अधिकारी ने आगे बताया कि यह घटना शनिवार रात को हुई जब एक 'जागरण' कार्यक्रम के दौरान तेज हवाओं की वजह से पंडाल उखड़ गया और खंभा महिला पर गिर गया. मृतक महिला की पहचान सुनीता देवी के रूप में हुई है.
अस्पताल में तोड़ा दम
इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. बता दें कि बीते अगस्त महीने में यूपी के बांदा में भी बारिश के बाद बिजली का खंभा गिरने से एक छात्र की जान चली गई थी.
खंभा सीधा युवक के ऊपर गिरा, जिसकी वह चपेट आ गया और उसके नीचे दब गया था. हालांकि, इस घटना के बाद काफी बवाल भी हुआ. परिजनों ने बिजली विभाग के अफसरों पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था. घटना के बाद मौके पर पहुंचे SDM और DSP ने परिजनों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हालातों को काबू में किया.