पंजाब: गुरदासपुर में 2 लोगों की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने फूंके ठेके और गाड़ियां

पंजाब के गुरदासपुर जिले में जीप और स्कूटर की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने डेरा बाबा नानक इलाके में तीन शराब के ठेकों और दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पंजाब: गुरदासपुर में 2 लोगों की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने फूंके ठेके और गाड़ियां

2 लोगों की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने फूंके ठेके और गाड़ियां

Advertisment

पंजाब के गुरदासपुर जिले में जीप और स्कूटर की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने डेरा बाबा नानक इलाके में तीन शराब के ठेकों और दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

अमृतसर से लगभग 55 किलोमीटर दूर स्थित कस्बे में एक स्कूटर पर सवार दो लोगों को तेज गति से आ रहे एक पिक-अप वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाला वाहन एक शराब ठेकेदार का था। टक्कर लगने के बाद दोनों स्कूटर सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों के परिजनों ने शराब के ठेकेदार पर युवकों की हत्या करने का आरोप लगाया। बटाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपिंदरजीत सिंह घुम्मन ने संवाददाताओं से कहा, 'हमने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।'

हिंसा फैलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन भीड़ तब तक गाड़ियों और शराब की दुकान में आग लगा चुकी थी। दमकल विभाग की एक गाड़ी को भी घटनास्थल भेजा गया।

पुलिस ने कहा, मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने पुराना बस स्टैंड के पास शराब ठेके और एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया। जिसके बाद भीड़ ने ओल्ड चुंगी और न्यू बस स्टैंड के पास शराब ठेके और गाड़ी में आग लगा दी।

चंडीगढ़ से लगभग 255 किलोमीटर दूर स्थित डेरा बाबा नानक पाकिस्तानी सीमा के नजदीक स्थित है।

और पढ़ें: विपक्ष ने लगाया आरोप, कहा- सरकार के दबाव में राज्यसभा चेयरमैन

Source : News Nation Bureau

Road Accident Gurdaspur Mob liquor vends
Advertisment
Advertisment
Advertisment