आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) गुरुवार को पंजाब सरकार (Punjab government) के बोर्ड और निगमों के नवनियुक्त अध्यक्षों से मुलाकात की. इस दौरान राघव चड्ढा ने प्रत्येक को एक सफल कार्यकाल के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, जिला सुधार न्यास के सभी नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई. मैं उनमें से प्रत्येक को सफल कार्यकाल के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं. राज्यसभा सांसद ने कहा, बैठक के दौरान राज्य के शासन से संबंधित कई मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें : AAP सरकार को बदनाम करने के लिए झूठे दावे कर रही BJP : आप
जिन 10 जिलों के सुधार न्यास के अध्यक्षों की नियुक्ति हुई है उनमें लुधियाना से तारसेम भिंडर, फाजिलका से जशन बरार, होशियारपुर से हरमीत औलख, पटियाला से मेघ चांद शेरमाजरा, राजपुरा से प्रवीण छाबड़ा, जालंधर से जगतार संघेरा, समाना से कुंदन गोगिया, मोगा से दीपक अरोड़ा, पठानकोट से ठाकुर मनोहर और खन्ना से रमन चांदी शामिल हैं. बैठक के दौरान चड्ढा ने पंजाब सरकार में नवनियुक्त बोर्ड और कॉर्पोरेशन के अध्यक्षों से राज्य का खोया हुआ गौरव वापस लाने के लिए लगन से काम करने की सलाह दी.
Met with the newly appointed chairpersons of Punjab Government's boards and corporations. Had a fruitful discussion on several issues pertaining to governance of the state. I conveyed my best wishes to each of them for a successful tenure. pic.twitter.com/PZD3QB4h1m
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) September 8, 2022
बैठक के दौरान सभी नवनियुक्त अध्यक्षों को शुभकामनाएं देते हुए सांसद ने कहा कि उन्हें अपने काम से प्रदेश की जनता का दिल जीतना होगा और इसके लिए उन्हें चौबीसों घंटे काम करना होगा. सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि लोगों ने हम पर विश्वास दिखाया है इसलिए हमें उनके विश्वास पर खरा उतरना होगा. भ्रष्टाचार के खिलाफ आप सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को दोहराते हुए सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार सब कुछ बर्दाश्त कर सकती है, लेकिन बेईमानी और जनता के पैसे की लूट को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.