बढ़ती महंगाई पर सांसद राघव चड्ढा ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा जीएसटी मतलब "गरीब शोषण टैक्स

संसद में अपने भाषण में आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार को लगातार बढ़ते जीएसटी और महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया.

author-image
Sunder Singh
New Update
chaddhaa2

file photo( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

संसद में अपने भाषण में आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार को लगातार बढ़ते जीएसटी और महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया. चड्ढा ने स्वर्ण मंदिर (गोल्डन टेम्पल) की सरायों पर जीएसटी लगाने के लिए भी केंद्र सरकार की निंदा की और इसे सिखों और पंजाबियों पर लगाया जाने वाला 'औरंगजेब का जजिया टैक्स' करार दिया. राघव चड्ढा ने कहा कि सरायों पर जीएसटी लागू करना भाजपा सरकार के सिख विरोधी और पंजाब विरोधी रवैये को स्पष्ट रूप से दर्शाता है.  उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस फैसले को तुरंत वापस लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें : रिकॅार्ड सस्ता हुए LPG सिलेंडर, सिर्फ 587 रुपए में पहुंचेगा घर

बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार को घेरते हुए बॉलीवुड मूवी का एक गाना 'महंगाई डायन खाए जात है' का जिक्र करते हुए चड्ढा ने कहा कि यह अब भाजपा के शासन में हकीकत बन गया है. देश में घरेलू व अन्य जरूरी वस्तुओं की लगातार बढ़ती कीमतों ने गरीब और आम आदमी की कमर तोड़ दी है. सांसद चड्ढा ने अपने भाषण में कहा की“किसान,उत्पादक और उपभोक्ता लगातार बढ़ रही महंगाई की दोहरी मार झेल रहा है. बावजूद इसके केंद्र सरकार ने उनकी वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए कुछ नहीं किया है. यहां तक कि केंद्र सरकार ने जिन फसलों पर एमएसपी बढ़ाने का वादा किया किया था उसे भी पूरा नही किया. नतीजन,पहले से कर्ज में डूबा किसान और कर्ज में डूब गया है,लेकिन सरकार को केवल अपने कॉरपोरेट दोस्तों की चिंता है.

भाजपा सरकार की गरीब विरोधी नीतियों और देश की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए केंद्र सरकार की विफल नीतियों के लिए, चड्ढा ने कहा कि यह एक चौंकाने वाला तथ्य है कि इतिहास में पहली बार, अब गांवों में महंगाई शहरी क्षेत्रों की तुलना में अधिक है. चड्ढा ने कहा कि पिछली सरकारों ने रुपये को सीनियर सिटीजन बनाया, लेकिन भाजपा सरकार ने डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य को 80 से अधिक पार कर “मार्गदर्शक मंडल”में पहुंचा दिया.

MP Raghav Chadha आम आदमी पार्टी on rising inflation targeted the BJP government said GST means "Poor exploitation tax
Advertisment
Advertisment
Advertisment