Navjot Singh Sidhu: अपने अंदाज और बेबाकी के लिए पहचाने जाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू बीते कुछ वक्त से काफी शांत हैं. न तो राजनीतिक खबरों में और न ही किसी अन्य इवेंट में वह ज्यादा नजर आ रहे हैं. जेल जाने और पत्नी की तबीयत खराब होने की वजह से नवजोत सिंह सिद्धू ज्यादातर वक्त अपने परिवार के साथ ही बिता रहे हैं. लेकिन इस बीच एक और बड़ी खबर ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है. दरअसल कांग्रेस के इस फायरब्रांड नेता के एक बार फिर बीजेपी में शामिल होने की खबरें सामने आ रही हैं. जानते हैं क्या है पूरा मामला.
बीजेपी में जा सकते हैं सिद्धू
बीते कुछ वक्त से कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू न तो वह कद मिल रहा है और न ही काम. पंजाब की राजनीति में भी फिलहाल नवजोत सिंह सिद्धू अलग-थलग ही नजर आ रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी दिनों में वह एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं. ऐसे अटकलें राजनीतिक हलकों में इन दिनों काफी तेज हो गई हैं. इन अटकलों के पीछे भी बड़ी वजह है.
यह भी पढ़ें - HDFC बैंक के खाताधारक नहीं कर पाएंगे UPI, वेबसाइट पर दी अहम जानकारी
क्यों लगाई जा रही हैं अटकलें
नवजोत सिंह सिद्धू किस वजह से बीजेपी में शामिल होंगे. इसके पीछे भी एक बड़ी वजह है. दरअसल हाल में उनकी पत्नी नवजोत सिंह कौर सिद्धू और उनकी बेटी काबिया ने बेजेपी के कद्दावर नेता तरनजीत सिंह संधू से एक खास मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद से ही ये अटकलें तेज हो गई हैं कि या तो नवजोत सिंह सिद्धू या फिर उनकी बेटी बीजेपी का दामन थाम सकती है.
सिद्धू दंपती के शामिल होने की खबरें भी
यही नहीं पॉलिटिकल एक्स्पर्ट्स की मानें तो नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी यानी दोनों ही सिद्धू दंपती भी बीजेपी का दामन दोबारा थाम सकते हैं. बता दें कि पंजाब में बीजेपी की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. ऐसे में प्रदेश में वापसी के लिए बीजेपी नवजोत सिंह सिद्धू पर एक बार फिर दाव लगा सकती है. ऐसा होता है तो दोनों के लिए फायदा का सौदा साबित हो सकता है.
तरनजीत संधू ने शेयर की तस्वीरें
बता दें कि बीजेपी के दिग्गज नेता तरनजीत संधू ने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी और बेटी के साथ मुलाकात की तस्वीरों को शेयर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में दोनों के साथ मुलाकात को अच्छा अनुभव बताया और लिखा कि इस दौरान समुद्री हाउस में हुई मीटिंग में प्रदेश की राजनीतिक और अमृतसर से जुड़े मुद्दों पर अहम बातचीत हुई है.
यह भी पढ़ें - School Closed Alert: स्कूलों में हुई छुट्टी की घोषणा, जानें कब-कब रहेंगे बंद