/newsnation/media/media_files/2025/04/30/VJdO7WrCngbt5p8e6hFt.jpg)
Navjot Singh Sidhu: पूर्व क्रिकेटर और कमेन्टेटर नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उनके सुर्खियों में होने की वजह है उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस. जी हां नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को एक खास प्रेसवार्ता की. इस प्रेसवार्ता के जरिए सिद्धू ने अपनी नई पारी का ऐलान भी किया. आपको बता दें कि सिद्धू ने एक दिन पहले अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया था और इसी पोस्ट में उन्होंने कहा था कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी नई पारी की जानकारी देंगे. इस बीच सिद्धू ने पहलगाम हमले को लेकर भी अपना रिएक्शन दिया.
क्या शुरू कर रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को अपने निवास पर पत्रकार वार्ता की. इस मौके उनके साथ उनकी बेटी राबिया भी मजूद रहीं. सिद्धू ने बताया कि वह अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने जा रहे हैं. उन्होने साफ कहा कि इस चैनल पर किसी भी तरह की राजनीतिक की बात नहीं होगी. बस जिंदगी की बातें होंगी.
उन्होंने कहा आज से ज़िन्दगी के नए अध्याय की शुरुआत कर रहा हूं.
NAVJOT SIDHU OFFICIAL- THE LAUNCH OF MY VOICE ON YOUTUBE- https://t.co/8taa5y9fHypic.twitter.com/MCyEZby42i
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 30, 2025
उन्होंने कहा कि चैनल का नाम नवजोत सिद्धू ऑफिशियल है और इस पेज में वो अपनी ज़िंदगी का हर लम्हा शेयर करेंगे. उन्होंने कहा मेरी ज़िंदगी एक इंद्रधनुष है इसी के रंगों को मैं अपने यूट्यूब चैनल पर साझा करूंगा. उन्होंने बचपन से जो किया है सब कुछ जैसे कमेंट्री, कपिल शर्मा शो सब शेयर करूंगा.
सिद्धू ने कहा कि उनकी बेटी इस चैनल को हैंडल करेंगी. उन्होंने इंग्लैंड से फैशन डिज़ाइनिंग की है उन्होंने कहा कि उनका यू tube चैनल लाइफ स्टाइल पर केंद्रित रहेगा.
पापा को कपड़े चुनने में लगते हैं 3 घंटे
इस मौके पर सिद्धू की बेटी राबिया ने भी मीडिया से बातचीत की और कहा कि उनके पापा का अपने कपड़े चुनने में काफी वक्त लगता है. कई बार तो वह 3 घंटे तक भी ले लेते हैं. हालांकि उनका फैशन स्टाइल दूसरों से काफी अलग है.
नवजोत सिधु ने पंजाब की सियासत के बारे में कहा कि पंजाब की सियासत लोग तय करेंगे उन्होंने कभी भी सियासत का पैसा घर नहीं लेकर आए. सियासत के मामले में उन्होंने कभी अपने ऊपर दाग नहीं लगने दिया. उन्होंने कहा कि वेह सियासत में अपनी मर्ज़ी से नही आए.
पहलगाम हमले पर क्या बोले सिद्धू
वहीं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भी सिद्धू ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा- जो हुआ गलत हुआ है, और शाहिद अफरीदी के बयान के मामले में जन्होने कहा कि सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेवार है.
यह भी पढ़ें - Pakistan: भारत के खौफ में जी रहा है पाकिस्तान, आधी रात में कहा- 36 घंटे के अंदर-अंदर हम पर हमला हो सकता है
यह भी पढ़ें - Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद Pakistan के खिलाफ Brahmos Missile का प्रयोग कर सकता है India