पंजाब कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की जेल में तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने रोडरेज के मामले में एक साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उन्होंने पटियाला में आत्मसमर्पण कर दिया था. इसके बाद से वो जेल में थे. इस बीच अब खबर आ रही है कि सिद्धू को जेल में अब आम कैदियों से अलग खाना दिया जाएगा. क्योंकि उन्होंने जेल में आम खाना खाने से मना कर दिया था, जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई थी.
सिद्धू के लीवर में खराबी
जेल में सिद्धू की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें पटियाला के राजिंद्र अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. इसके बाद अब सिद्धू को जेल में डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक स्पेशल डाइट दी जाएगी. इसमें हल्का भोजन शामिल है. सिद्धू गेहूं, चीनी, मैदा और कुछ अन्य खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं कर सकते. अब वह जामुन, पपीता, अमरूद, डबल टोंड दूध और ऐसे खाद्य पदार्थ ले सकते हैं, जिनमें फाइबर और कार्बोहाइड्रेट न हो. मेडिकल रिपोर्ट में सामने आया कि सिद्धू के लीवर में इंफेक्शन है साथ ही उनका लीवर फैटी हो चुका है. यही वजह है कि अब डॉक्टरों ने उन्हें वजन कम करने की सलाह दी है. साथ ही लो फैट और फाइबर फूड खाने को कहा गया है. कोर्ट ने भी सिद्धू को स्पेशल डाइट दिए जाने की मंजूरी दे दी है.
ये भी पढ़ें: AP: कोनासीमा जिले में जोड़ा डॉ BR अंबेडकर का नाम, गुस्साई भीड़ ने लगाई MLA के घर में आग
जेल में अब मिलेगी स्पेशल डाइट
जानकारी के मुताबिक सिद्धू को अब जेल में ककड़ी, सूप, चुकंदर, जूस और फाइबर फूड दिया जाएगा. साथ ही उन्हें गेहूं से एलर्जी है और ऐसे में वह बाजरे के आटे से बनी रोटी डाइट में ले सकते हैं. इसके अलावा सिद्धू को ज्यादा से ज्यादा मौसमी फल खाने की सलाह दी गई है जिनमें तरबूज, खरबूज, खीरा, स्ट्रॉबेरी शामिल हैं. इसके अलावा वह टमाटर, नींबू, हरा चला ले सकते हैं. पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सिद्धू को 20 मई को एक स्थानीय अदालत के सामने सरेंडर करने के बाद पटियाला सेंट्रल जेल भेज दिया गया था. 1988 के रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. इस घटना में गुरनाम सिंह नाम के 65 वर्षीय शख्स की मौत हो गई थी.
HIGHLIGHTS
- पटियाला जेल में बिगड़ी सिद्धू की तबियत
- स्पेशल डाइट उपलब्ध कराएगा जेल प्रशासन
- अस्पताल से मिला है सिद्धू को स्पेशल डाइट चार्ट